A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2021 : आईपीएल में फिर हुई चाईनीज कम्पनी वीवो की वापसी, सीजन-14 का बना टाइटिल स्पांसर

IPL 2021 : आईपीएल में फिर हुई चाईनीज कम्पनी वीवो की वापसी, सीजन-14 का बना टाइटिल स्पांसर

आईपीएल का अगला सीजन वीवो आईपीएल के नाम से जाना जाएगा। इससे पहले सी जन 13 में ड्रीम 11 टाइटिल स्पांसर था।

Vivo Title Sponsors- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM Vivo Title Sponsors

चेन्नई| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चैयरमैन बृजेश पटेल ने पुष्टि की है कि इस साल होने वाले आईपीएल में वीवो की टाइटल स्पांसर के तौर पर वापसी होगी। पटेल ने आईपीएल नीलामी के दौरान कहा, "इस साल वीवो की आईपीएल के टाइटल प्रायोजक के रूप में वापसी हुई है।"

अब आईपीएल का अगला सीजन वीवो आईपीएल के नाम से जाना जाएगा। इससे पहले सी जन 13 में ड्रीम 11 टाइटिल स्पांसर था।

इस बीच आईपीएल में दर्शकों की वापसी की भी संभावना है। हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में 50 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में मैच देखने की मंजूरी दी गई थी।

IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने क्रिस मौरिस, कीमत जानकर हो जायेंगे हैरान!

पटेल ने कहा, "हमने देखा कि दूसरे टेस्ट में दर्शक मौजूद थे। एक साल के अंतराल के बाद उम्मीद है कि इस साल आईपीएल में दर्शकों की वापसी हो सकती है।"

IPL 2021 : पंजाब का नाम बदलने के बाद बोले कप्तान राहुल, अब बदलेगी टीम की किस्मत 
 

 

Latest Cricket News