India Tv Exclusive: हार के बाद एम एस धोनी पर फूटा सहवाग का गुस्सा, कह दी ये बड़ी बात
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने हार का ठीकर भारतीय बल्लेबाजों के सिर फोड़ा। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
इंग्लैंड ने हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भारत को पस्त कर 8 विकेट से जीत दर्ज की। इसके साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की। इंग्लैंड की कसी हुई गेंदबाजी के चलते भारत 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन ही बना सका। इंग्लैंड ने यह लक्ष्य 44.3 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
सहवाग ने इंडिया टीवी से खास बातचीत में कहा कि, ''भारत आखिरी वनडे मैच इसलिए हारा क्योंकि उसके बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। बल्लेबाजों को आखिरी ओवर तक जिम्मेदारी उठानी चाहिए थी।''
उन्होंने कहा, ''भारत- इंग्लैंड को एक चैलेंजिंग टोटल नहीं दे पाया। 30-40 रन कम रह गए। धोनी, कोहली, रोहित और धवन को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए थी। भुवनेश्वर जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे थे उसे देखकर लग रहा था वो पूरी तरह फिट नहीं हैं। वहीं, जो रूट और इयोन मोर्गन ने भी कुलदीप यादव का बखूबी सामना किया। इस हार के लिए सबसे बड़ा जिम्मेदार मैं बल्लेबाजों को मानता हूं।''
सहवाग ने सीरीज में एम एस धोनी के खराब प्रदर्शन की भी आलोचना की। सहवाग ने कहा ''अगर कार्तिक और धोनी आखिर तक बल्लेबाजी करते तो नतीजा कुछ और होता। मुझे लग रहा है बढ़ती उम्र का असर धोनी के खेल पर पड़ रहा है। धोनी आखिर तक टीम की जिम्मेदारी उठाते थे।''