विराट कोहली पर इस तरह दबाव बनाएगी टीम, इंग्लिश कोच का चौंकाने वाला खुलासा
बेलिस ने पत्रकारों से कहा, ‘‘विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज नहीं है लेकिन उसके काफी करीब है।
बर्मिंघम। इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस का मानना है कि मेजबान गेंदबाज अगर मौजूदा टेस्ट सीरीज में बाकी भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में कामयाब रहे तो विराट कोहली पर दबाव बनाया जा सकता है।
बेलिस ने पत्रकारों से कहा, ‘‘विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज नहीं है लेकिन उसके काफी करीब है। पहली और दूसरी पारी में उसने शानदार प्रदर्शन किया। हम भारतीय टीम के बाकी बल्लेबाजों पर दबाव बना सके तो उस पर दबाव बनेगा।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे नहीं लगता कि हमारे लिये कोई फर्क है। हमारे पास भी ऐसे कुछ खिलाड़ी है जिनकी टीम में जगह पक्की नहीं है और इससे जो रूट तथा जानी बेयरस्टा जैसे खिलाड़ियों पर अतिरिक्त दबाव बनता है।’’ भारत को यहां पहले टेस्ट में 31 रन से पराजय झेलनी पड़ी लेकिन कोहली ने पहली पारी में शतक और दूसरी में अर्धशतक बनाया ।
बेलिस ने कहा, ‘‘पहले टेस्ट में चारों पारियों में विकेट गिरे और सभी बल्लेबाज जूझते नजर आये। कोहली भी जो मुझे नहीं लगता कि शुरूआत में सहज थे। यह बल्लेबाजी के लिये काफी कठिन विकेट था।’’ उन्होंने कहा कि भारतीय टीम अपनी गलतियों से सबक लेगी और उनकी टीम भी स्पिनरों के खिलाफ अपनी कमजोरी पर काम करके उतरेगी ।
उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय टीम बेहतरीन है लेकिन उनके कुछ बल्लेबाजों को मूविंग गेंद पर दिक्कत होती है। मुझे यकीन है कि वे इस पर काम करके अगले मैच में उतरेंगे और हम स्पिनरों के खिलाफ अपने प्रदर्शन पर मेहनत करेंगे।’’
पब में एक झगड़े को लेकर आरोपों पर जवाब देने के लिये बेन स्टोक्स आज ब्रिस्टल में सुनवाई का सामना करेंगे। इंग्लैंड ने तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को विकल्प के तौर पर रखा है।
वोक्स की वापसी के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘क्रिस ने नेट्स पर अच्छा प्रदर्शन किया है। उसने कुछ टी20 मैच खेले और वह पूरी तरह से मैच फिट है।’’
उन्होंने आर अश्विन की इस बात से इत्तेफाक जताया कि ड्यूक्स गेंद इस समय टेस्ट क्रिकेट के लिये सर्वश्रेष्ठ है।
उन्होंने कहा, ‘‘ हम सिर्फ इसलिये दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं चुनेंगे कि वे सभी दाहिने हाथ के खिलाड़ी हैं। अश्विन बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहा है, खासकर बायें हाथ के बल्लेबाजों को। हम आपस में बात करेंगे कि उसका सामना बेहतर तरीके से कैसे किया जाये।’’ इंग्लैंड के लिये चिंता का सबब स्लिप में उसकी कैचिंग भी होगी। डेविड मालान ने स्लिप में कुछ कैच छोड़े।
कोच ने कहा, ‘‘हमारे पास स्लिप के बेहतरीन फील्डर हैं। जोस बटलर टीम में आये हैं और वह उम्दा फील्डर हैं। कीटोन जेनिंग्स के बारे में भी यही बात कही जा सकती है।’’