सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की एक वीडियो फुटेज सामने आई है। जिसमें वो अपने फैन पर विवादित टिपप्णी करते नजर आए। विराट कोहली ने फैन से कहा कि,''अगर आप दूसरे देश के बल्लेबाज को प्यार करते हैं तो आप भारत में ना रहें।'' दरअसल विराट ने अपने ऑफिशियल ऐप पर फैंस के साथ एक सेशन किया था। जहां पर किसी फैन ने कमेंट करते हुए विराट को ओवररेटेड बताया और ऑस्ट्रेलियाई और इंग्लिश खिलाड़ियों की तारीफ की।
उस फैन ने लिखा था,''विराट को जरूरत से ज्यादा तव्वजो दी जाती है, मुझे लगता है कि उसकी बल्लेबाजी में ऐसा कुछ खास नहीं है। मुझे भारतीय बल्लेबाजों से ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई और इंग्लिश बल्लेबाजों की बैटिंग देखना पसंद है।''
जवाब में कोहली ने कहा,''मुझे लगता है तुम्हे भारत में नहीं रहना चाहिए। तुम कहीं और जाकर रहो। जब तुम किसी और देश को प्यार करते हो तो तुम हमारे देश में क्यों रह रहे हो। अगर तुम मुझे पसंद नहीं करते तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है। मुझे नहीं लगता कि आपको हमारे देश में रहना चाहिए और दूसरों की तरह सोचना चाहिए। आप अपनी प्राथमिकताओं को तय करें।'' इसके बाद सोशल मीडिया पर कई फैंस विराट के सपोर्ट में उतरे तो कई लोगों ने उनकी इस बात का विरोध भी किया।
Latest Cricket News