A
Hindi News खेल क्रिकेट इस वजह से कोहली पर लगा था पहले टी-20 में नियमों के उल्‍लंघन का आरोप, लेकिन ICC ने दी क्लीन चिट

इस वजह से कोहली पर लगा था पहले टी-20 में नियमों के उल्‍लंघन का आरोप, लेकिन ICC ने दी क्लीन चिट

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर आईसीसी के नियमों के उल्‍लंघन का आरोप लगा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच के दौरान कोहली डग आउट में बैठकर वॉकी-टॉकी का इस्‍तेमाल कर रहे थे।

Virat Kohli uses walkie talkie- India TV Hindi Virat Kohli uses walkie talkie

नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर आईसीसी के नियमों के उल्‍लंघन का आरोप लगा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच के दौरान कोहली डग आउट में बैठकर वॉकी-टॉकी का इस्‍तेमाल कर रहे थे। माना जा रहा था कि यह फुटेज सामने आने के बाद आईसीसी विराट पर कार्रवाई करेगी। लेकिन आईसीसी ने विराट को क्‍लीन चिट देते हुए कहा कि उन्‍होंने इसकी अनुमति ली थी।

आईसीसी के अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ''आम तौर पर वॉकी टॉकी का इस्तेमाल टीम के सहयोग स्टाफ और ड्रेसिंग रूम के बीच संपर्क के लिये किया जाता है। कोहली ने भ्रष्टाचार रोधी इकाई से वॉकी टॉकी इस्तेमाल की अनुमति ली थी।'' कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि कोहली ने वॉकी टॉकी का इस्तेमाल कर आईसीसी के नियमों का उल्लंघन किया है जिसमें मैच के दौरान संचार उपकरण का इस्तेमाल नहीं करना होता है।

आईसीसी नियमों के तहत ड्रेसिंग रूम में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध है लेकिन खिलाड़ी और सहयोगी सदस्य वॉकी टॉकी का इस्तेमाल कर सकते है। भारत ने इस मैच में न्यूजीलैंड को हरा कर तीन मैचों की सिरीज़ में 1-0 की बढ़त ले ली।

Latest Cricket News