भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच मात्र दो दिन के अंदर खत्म हो गया। मैच के दूसरे दिन कुल 17 विकेट गिरे। इस टेस्ट मैच में स्पिन गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई। भारत की ओर से अक्षर और अश्विन ने मिलकर जहां 18 विकेट लिए, वहीं इंग्लैंड के लिए जैक लीच और जो रूट ने 9 विकेट हासिल किए।
ये भी पढ़ें - IND v ENG : तीसरे टेस्ट में करारी हार के बाद जो रूट ने दिया बड़ा बयान
मैच के दौरान कई बार पिच पर सवाल उठे क्योंकि इसमें असमतल उछाल भी था और गेंद अधिक घूम भी रही थी। भारतीय कप्तान विराट कोहली भी इसको लेकर हैरान थे। उन्होंने मैच के बाद कहा कि ये अजीब मैच था जो दो दिन में खत्म हो गया।
ये भी पढ़ें - IND vs ENG : टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने को अश्विन ने बताया सुखद अनुभव, जीत के बारे में कही ये बात
मैच के बाद कोहली ने कहा "सच कहूं तो, मुझे नहीं लगता कि बल्लेबाजी की गुणवत्ता मानकों तक थी। एक समय हमारा स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 100 रन था, लेकिन उसके बाद हम 150 रन के अंदर ऑलआउट हो गए। इस पिच पर कुछ ही गेंदें ही घूम रही थी और पहली इनिंग में विकेट बल्लेबाजी के लिए शानदार थी। यह काफी अजीब है कि 30 में से 21 विकेट सीधी गेंदों पर गिरे। टेस्ट क्रिकेट में आपको अपने डिफेंस पर काफी विश्वास रखना होता है।"
ये भी पढ़ें - IND v ENG : टेस्ट में 22वीं बार दो दिन में खत्म हुआ मैच, 13 मौकों पर इंग्लैंड रहा शामिल
उल्लेखनयी है, इंग्लैंड ने पहली इनिंग में 112 रन बनाए थे जिसके जवाब में टीम इंडिया 145 रन पर सिमट गई थी। इसके बाद अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की लाजवाब गेंदबाजी से भारत ने इंग्लिश टीम को दूसरी इनिंग में 81 रन पर ढेर किया और मेहमान टीम ने भारत के सामने 49 रन का लक्ष्य रखा। भारत ने इसे बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। रोहित ने 25 और गिल ने 15 रन की नाबाद पारी खेली। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 4 मार्च से इसी मैदान पर खेला जाएगा।
Latest Cricket News