भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर अपनी चुस्त-दरुस्त फील्डिंग से हर किसी का दिल जीता है। कोहली ने इस बार बाएं हाथ से डाइव लगाते हुए कैच पकड़ा है। इस कैच को देखने के बाद हर किसी फैन का दिल गदगद हो गया है।
IPL 2021 के लिए दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग भारत रवाना
कोहली ने यह कैच इंग्लैंड की पारी के 40वें ओवर के दौरान पकड़ी। सैम कुर्रन और आदिल रशीद की जोड़ी इंग्लैंड को लक्ष्य के करीब ले जा रही थी। तभी कोहली ने शार्दुल ठाकुर को अटैक पर लगाया। ठाकुर ने हर बार की तरह अहम समय में विकेट निकालकर भारत को इंग्लैंड पर हावी होने में मदद की। ओवर की दूसरी गेंद पर आदिल रशीद ऑफ साइड में गेंद को खेलना चाहते थे, लेकिन वहां शॉर्ट कवर की दिशा में खड़े कोहली ने बाई तरफ डाइव लगाते हुए एक हाथ से कैच पकड़कर उनको हैरान कर दिया।
देखें वीडियो
पीएम मोदी से मिली बधाई पर मिताली राज ने दी प्रतिक्रिया
उल्लेखनीय है, इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम पिछली बार की तरह लक्ष्य का पीछा कर नहीं पाई। इंग्लिश टीम को भुवनेश्वर कुमार ने शुरुआती झटके देते हुए शुरुआत से ही भारत को मैच में आगे रखा। 330 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो को भुवी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद स्टोक्स को आउट कर नटराजन ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई।
IND v ENG : भुवी की गेंद पर अविश्वसनीय कैच पकड़ हार्दिक पांड्या ने सुधारी अपनी गलती, देखें VIDEO
इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट चटकाकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। खबर लिखे जाने तक मेहमान टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 269 रन बना लिए हैं और वह अभी भी जीत से 61 रन दूर है।
इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (78), शिखर धवन (67) और हार्दिक पांड्या (64) की अर्धशतकीय पारियों से भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को 330 रनों का लक्ष्य दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम पंत के 62 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 78, धवन के 56 गेंदों पर 10 चौकों के सहारे 67 और हार्दिक के 44 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 64 रनों की पारी के दम पर 48.2 ओवर में 329 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने तीन विकेट और आदिल राशिद ने दो विकेट लिए जबकि सैम करेन, रीस टोप्ले, बेन स्टोक्स, मोइन अली और लियाम लिविंग्स्टोन को एक-एक विकेट मिला।
Latest Cricket News