A
Hindi News खेल क्रिकेट प्रैक्टिस मैच में दिखा विराट कोहली, शिखर धवन का 'डांसिंग अवतार', भांगड़े का वीडियो वायरल

प्रैक्टिस मैच में दिखा विराट कोहली, शिखर धवन का 'डांसिंग अवतार', भांगड़े का वीडियो वायरल

भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 1 अगस्त से खेलना है।

<p>विराट कोहली और शिखर...- India TV Hindi विराट कोहली और शिखर धवन के भांगड़े का वीडियो वायरल Photo: getty Images

भारतीय खिलाड़ी इन दिनों इंग्लैंड में हैं। टीम इंडिया ने हाल ही में एसेक्स के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेला। ये मैच भले ही ड्रॉ रहा। लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मस्ती करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। एसेक्स के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दौरान विराट कोहली और शिखर धवन का एक वीडियो इन दिनों जमकर धूम मचा रहा है। वीडियो में धवन और कोहली का डांसिंग अवतार नजर आ रहा है। इस वीडियो में दोनों खिलाड़ी भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, जब टीम इंडिया मैदान में एंट्री ले रही होती है तो इस दौरान खिलाड़ियों का स्वागत ढोल-नगाड़ों के साथ हो रहा था। भारतीय खिलाड़ी लाइन से मैदान में दाखिल हो रहे थे। इस दौरान सबसे विराट कोहली मैदान में आए। जैसे ही वो मैदान में आए वैसे ही डांस करने लगे। इसेक बाद धवन तो खुलकर भांगड़ा करने लगे। दोनों के डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और हर कोई इसे पसंद कर रहा है। हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा किसी और ने डांस नहीं किया।

आपको बता दें कि प्रैक्टिस मैच ड्र रहा और मैच में धवन का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा। धवन प्रैक्टिस मैच की दोनों पारियों में शून्य पर आउट हुए और वो दोनों ही बार खाता खोलने में नाकाम रहे। धवन की फॉर्म भारत के लिए चिंता का विषय हो सकती है। वहीं, शिखर धवन के अलावा अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा प्रैक्टिस मैच मे अपनी लय हासिल नहीं कर सके और ये सभी दिग्गज खिलाड़ी सस्ते में पवेलियन लौटे। भारत को इन खिलाड़ियों से ढेरों उम्मीदें हैं और ऐसे में इनका चलना बेहद जरूरी है।

वहीं, धवन के अलावा उमेश यादव, ईशांत शर्मा को छोड़कर बाकी के गेंदबाज भी बुरी तरह से फ्लॉप रहे। प्रैक्टिस मैच में भारत की कई खामियां नजर आईं। जिन्हें टीम को पहले टेस्ट में दूर करना होगा। भारतीय टीम को अगर इंग्लैंड में इतिहास रचना है तो फिन उसे एक इकाई के रूप में शानदार खेल दिखाना होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज बर्मिंघम में 1 अगस्त से होगा।

Latest Cricket News