A
Hindi News खेल क्रिकेट फादर्स डे के मौके पर विराट कोहली ने किया इमोश्नल ट्वीट, कुछ इस तरह किया अपने पिता को याद

फादर्स डे के मौके पर विराट कोहली ने किया इमोश्नल ट्वीट, कुछ इस तरह किया अपने पिता को याद

फादर्स डे के मौके पर भारतीय खिलाड़ियों ने अपने पिता को याद किया।

<p>विराट कोहली</p>- India TV Hindi विराट कोहली

आज फादर्स डे है और हर कोई इस मौके पर अपने पिता को याद कर रहा है। सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना, एम एस धोनी, शिखर धवन समेत कई भारतीय क्रिकेटर्स ने भी फादर्स डे पर अपने पिता को याद किया। वहीं, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी एक इमोश्नल पोस्ट शेयर कर अपने पिता को याद किया। कोहली ने ट्वीट करते हुए अपने पिता के साथ अपनी फोटो डालते हुए लिखा, 'शुरुआत से ही उन्होंने मुझे मेहनत करना सिखाया, उन्होंने सिखाया कि मुझे दूसरों से मदद की कोई उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। उनकी वो सीख अब मेरी जिंदगी का सार बन गया है। उन्होंने मुझे सही दिशा में चलना सिखाया। धन्यवाद पिता जी।'

कोहली ने वहीं ट्वीट में ये भी लिखा, 'फादर्स डे के इस मौके पर कुछ यादगार करें और अपने पिता के लिए ये दिन खास बनाएं।' आपको बता दें कि कोहली ने अपने पिता को बचपन में ही खो दिया था। लेकिन इस मौके पर वो अपने पिता को याद करने से खुद को रोक नहीं सके। कोहली ने हाल ही में यो-यो टेस्ट पास किया है और आयरलैंड, इंग्लैंड दौरे के लिए पूरी तरह से नजर आ रहे हैं।

कोहली की कप्तानी में भारत पहले आयरलैंड के खिलाफ 2 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी और इसके बाद टीम इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज और इसके बाद 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। आपको बता दें कि इंग्लैंड दौरा भारत के लिए अहम माना जा रहा है क्योंकि इससे पहले जब टीम इंडिया इंग्लैंड गई थी तो टेस्ट सीरीज में टीम को बुरी तरह हार झेलनी पड़ी थी।

Latest Cricket News