कोरोना महामारी के बीच 19 सितंबर से यूएई में दुनिया की सबसे बड़ी रंगारंग इंडियन प्रीमीयर लीग ( आईपीएल ) का आगाज होने जा रहा है। जिसमें सभी मैच यूएई के तीन स्थानों - अबू धाबी, दुबई और शारजाह में खेले जायेंगे। लीग के पहले मैच में गत विजेता मुंबई इंडियंस का चेन्नई सुपर किंग्स से सामना होगा। इसी बीच विराट कोहली की कप्तानी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( आरसीबी ) ने अपने फैन्स के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले जोश से भरपूर एंथम सांग लांच किया है। जिसका वीडियो विराट कोहली ने अपने इन्स्टाग्राम पर शेयर किया है।
कोहली ने इस वीडियो को शेयर करते हुए फैंस के लिए लिखा, "ये हमारे फैंस के लिए हैं जिन्हें हम गर्व से मैदान में 12वां खिलाड़ी मानते हैं। हम जिस खेल स्पिरिट और चैलेंज पर विश्वास रखते हैं ठीक उसी तरह से मैदान में खेलेंगे। अब मैदान में जाकर क्रिकेट खेलने का इंतज़ार नहीं हो रहा है।"
ये भी पढ़े : IPL 2020 : मुंबई के खिलाफ पहले मैच में धोनी के पास होगा ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका
गौरलतब है कि कोहली समेत आरसीबी के सभी खिलाड़ी अपने ट्रेनिंग से काफी खुश नजर आ रहे थे, जिसके बारे में कोहली, एबी डी विलियर्स और कई युवा खिलाड़ियों ने भी अपने आरसीबी के साथ ट्रेनिंग सेशन की जमकर सराहना की थी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा शानदार एंथम सांग के साथ कोहली की सेना इस आईपीएल के 13वें सीजन में किस तरह का प्रदर्शन करती है।
ये भी पढ़े : IPL 2020 : गावस्कर ने चुनी MI की प्लेइंग XI, टीम की इन कमजोरियों पर जताई चिंता
बता दें कि IPL 2020 के सभी मैच यूएई के अबु धाबी, दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे और इस दौरान दर्शकों को स्टेडियम में जाने की अनुमति नहीं होगी। जबकि कोहली की आरसीबी टीम 21 सितंबर को सनराईजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी। ऐसे में आरसीबी के फैन्स एक बार अपनी टीम से खिताबी जीत की दुआं करेंगे। हलांकि आरसीबी की टीम आज तक आईपीएल ख़िताब जीतने में सफल नहीं रही है।
Latest Cricket News