अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे विराट कोहली! काउंटी में बहाएंगे पसीना
विराट कोहली फिलहाल आईपीएल की तैयारियों में वयस्त हैं।
आईपीएल के बाद भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेलना है और इसके बाद टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। इससे पहले जब भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी तो वहां उन्हें बुरी तरह हार झेलनी पड़ी थी और विराट कोहली का बल्ला भी खामोश रहा था। लेकिन अब कोहली इंग्लैंड में अपनी छाप छोड़ने के लिए बड़ा फैसला ले सकते हैं। माना जा रहा है कि कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे और इस दौरान वो इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलेंगे।
खबरों की मानें तो कोहली इस बार काउंटी में अपना डेब्यू करेंगे। कोहली सर्रे की टीम से खेलते नजर आ सकते हैं। 13 अप्रैल से शुरू हो रही काउंटी में कोहली 9 जून से 28 जून तक सर्रे के लिए खेलेंगे। कोहली जब इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर गए थे तो उन्होंने 5 टेस्ट मैचों में सिर्फ 134 रन ही बनाए थे और लगातार जेम्स एंडरसन की गेंदों पर आउट हुए थे। कोहली को सस्ते में आउट होने के कारण फैंस और आलोचकों के गुस्से का शिकार होना पड़ा था।
आपको बता दें कि कोहली फिलहाल आईपीएल की तैयारी में जुटे हैं। कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्तान हैं और इस बार उनका इरादा टीम को पहला खिताब दिलाने का होगा। बैंगलोर की टीम को अब तक एक बार भी आईपीएल जीतने में कामयाबी नहीं मिली है। सितारों से सजी टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं लेकिन टीम को अभी भी मंजिल मिलनी बाकी है।