भारत ने रविवार को वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से मात देकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। इस सीरीज में भारत की तरफ से डेब्यू करने वाले पृथ्वी शॉ ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया। शॉ ने राजकोट टेस्ट में 134 और हैदराबाद टेस्ट में 70 और नाबाद 33 रनों की पारी खेली। इस बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत उन्हें 'मैन ऑफ द सीरीज' के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।
मैच खत्म होने के बाद कप्तान कोहली ने भी इस युवा बल्लेबाज की तरीफों के पुल बांधे। उन्होंने कहा कि जब वह पृथ्वी की उम्र के थे तो वह उनका 10 प्रतिशत भी नहीं थे।
कोहली ने कहा "भारतीय टीम में पृथ्वी शॉ जिस तरीके से बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखकर मुझे नहीं लगता कि कोई भी टीम का खिलाड़ी 18-19 साल की उम्र में इनका 10 प्रतिशत भी था।"
इसके अलावा कोहली ने कहा कि टीम में इस तरह के बल्लेबाज का होना कमाल है जो आपको ऐसी शुरुआत दिला सके जिसकी आपको जरूरत हो। खासतौर पर अपनी पहली ही सीरीज में ऐसी छाप छोड़ना कमाल है। इस नजरिए से तो टीम में ऐसे बल्लेबाज का होना शानदार है जो इतना निडर हो।"
इसके अलावा पृथ्वी शॉ की आक्रामक बल्लेबाजी की बात करते हुए कोहली बोले कि वो लापरवाह नहीं हैं बल्कि उन्हें अपने खेल पर काफी विश्वास है, वह बेहत आक्रामक हैं, लेकिन नियंत्रण में रहते हैं।
भारत को अब ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है अब देखने वाली बात यह होगी की सिलेक्टर उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम में शिखर धवन, मुरली विजय और केएल राहुल के रहते शामिल करेंगे या नहीं।
Latest Cricket News