A
Hindi News खेल क्रिकेट इस सीरीज में खेलने के लिए हमारे पास तीन बड़े मैच हैं, टूर्नामेंट में अभी बहुत कुछ दांव पर है: रूट

इस सीरीज में खेलने के लिए हमारे पास तीन बड़े मैच हैं, टूर्नामेंट में अभी बहुत कुछ दांव पर है: रूट

भारत सीरीज में 1-0 से आगे है और जीत का स्वाद चखने के बाद विराट कोहली की टीम से अधिक आक्रामकता की उम्मीद है, लेकिन रूट ने कहा कि उनकी टीम ने पिछले मुकाबले से सबक सीखा है और अनावश्यक रूप से किसी बहस में शामिल नहीं होंगे।

<p>Virat Kohli's team will play how it plays, we will not...- India TV Hindi Image Source : GETTY Virat Kohli's team will play how it plays, we will not get drawn into anything that's not honest: Joe Root

भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में अपनी आक्रामकता का शानदार इस्तेमाल करते हुए दूसरे टेस्ट मैच में यादगार जीत दर्ज की, जबकि इंग्लैंड की टीम लगातार कोशिशों के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों को परेशान करने में विफल रही और उनके कप्तान जो रूट बुधवार से यहां शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में ऐसी स्थिति से बचना चाहते हैं। दूसरा टेस्ट गहमा-गहमी से भरे माहौल में खेला गया जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे पर लगातार छींटाकशी करने से नहीं कतरा रहे थे।

भारत सीरीज में 1-0 से आगे है और जीत का स्वाद चखने के बाद विराट कोहली की टीम से अधिक आक्रामकता की उम्मीद है, लेकिन रूट ने कहा कि उनकी टीम ने पिछले मुकाबले से सबक सीखा है और अनावश्यक रूप से किसी बहस में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘खेल के दौरान स्थिति थिएटर जैसी हो गयी थी। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम जिस तरह से खेलना चाहते हैं, उसी तरह से खेलें और हम जितना हो सके उस पर नियंत्रण रखें। हम ऐसी चीजों से बहुत अधिक विचलित या आकर्षित होने से बचना चाहेंगे जिसमें ईमानदारी नहीं हो।’’

रूट ने कहा, ‘‘हमें खुद के प्रति ईमानदार होना चाहिए, हमें इस बात पर ध्यान देना होगा कि हम एक व्यक्ति और सामूहिक रूप से कैसा व्यवहार कर रहे हैं। यह जितना हो सके उतना अच्छा होना चाहिए। विराट की टीम वैसे ही खेलेगी जैसे वे खेलते हैं, मैं बस यही चाहता हूं कि हम मैदान में उतरे तो खुद को सर्वश्रेष्ठ तरीके से पेश करें।’’

इंग्लैंड के कप्तान ने कहा, ‘‘हमने पिछले मैच से अच्छी सीख ली है और मुझे लगता है कि कुछ मामलों में हम बेहतर कर सकते थे। एक कप्तान के तौर मैं कुछ चीजों को अलग तरीके से कर सकता था। इस सीरीज में खेलने के लिए हमारे पास तीन बड़े मैच हैं, टूर्नामेंट में अभी बहुत कुछ दांव पर है। और आप जानते हैं कि हम जोरदार वापसी करने के लिए बेताब हैं।’’

इंग्लैंड ने टीम में कुछ बदलाव किए हैं, जिसमें डेविड मलान तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे जबकि हसीब हमीद रोरी बर्न्स के साथ पारी का आगाज करेंगे। सलामी बल्लेबाज डॉम सिबली को बाहर कर दिया गया है और मार्क वुड कंधे की चोट के कारण तीसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे। रूट को उम्मीद है कि मलान अपना प्रभाव छोड़ने में कामयाब रहेंगे। उन्हें हालांकि टेस्ट मैचों का ज्यादा अनुभव नहीं है।

रूट ने कहा, ‘‘ डेविड (मलान) निश्चित रूप से शीर्ष तीन में बहुत अनुभव प्रदान करता है, जरूरी नहीं कि यह अनुभव सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में हो, लेकिन उसने काफी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है, वह दबाव की स्थितियों से निपटना जानता है।’’ वुड के बाहर होने पर उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि साकिब टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए बेहतर स्थिति में हैं, आपने देखा होगा कि उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में सभी प्रारूपों में कैसे प्रगति की है।’’

रूट अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बना रहे हैं लेकिन कप्तान को भरोसा है कि उनके बाकी बल्लेबाज जल्द ही फॉर्म में वापसी करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी के बारे में सबसे महत्वपूर्ण बात बड़ी साझेदारी होती है। जब दो बल्लेबाज कुछ समय तक साथ में क्रीज पर रहते है तो हालात पूरी तरह से अलग दिख सकते हैं। एक बल्लेबाजी समूह के रूप में हमारा ध्यान इस पर होना चाहिए।’’

 ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर के सपोर्ट में आए उस्मान ख्वाजा

उन्होंने इंग्लैंड की परिस्थितियों का पूरी तरह से फायदा उठाने के लिए भारतीय तेज गेंदबाजों को श्रेय दिया। रूट ने कहा, ‘‘उनके पास एक शानदार गेंदबाजी आक्रमण है। टेस्ट क्रिकेट को देखें तो उनकी टीम के पास शानदार गेंदबाज है। उनकी गेंदबाजी इंग्लैंड की परिस्थितियों के अनुकूल है या उन्होंने परिस्थितियों से बहुत अच्छी तरह से सामंजस्य बैठाया।’’

Latest Cricket News