A
Hindi News खेल क्रिकेट विराट के फिट होने की खबर से डरा ये इंग्लिश खिलाड़ी, छूट रहे हैं इसके पसीने

विराट के फिट होने की खबर से डरा ये इंग्लिश खिलाड़ी, छूट रहे हैं इसके पसीने

भारत को इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट, 3 टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।

<p>विराट कोहली</p>- India TV Hindi विराट कोहली

खुश हो जाइए क्योंकि विराट कोहली फिट हो रहे हैं। विदेश में तिरंगा फहराने के लिए तैयार हो जाइए। क्योंकि विराट आयरलैंड दौरे के लिए टीम के साथ रवाना होंगे। तारीख और समय नोट कर लिजिए। क्योंकि विराट अब आयरलैंड के खिलाफ दोनों टी-20 मुकाबला खेलेंगे। आईपीएल में जिस किसी ने विराट की ये तस्वीर देखी। वो डर गया था, सहम गया था। विराट फील्डिंग के वक्त चोटिल क्या हुए। 

उनके आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे पर सवाल खड़े होने लगे थे। जब काउंटी टीम सरे के खिलाफ विराट ने अपना कॉन्ट्रेक्ट तोड़ा तो ऐसा लगा। शायद विराट की चोट ज्यादा ही गंभीर है। लेकिन बुधवार को विराट ने बल्ला थामा और मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में अभ्यास शुरु किया। इसके बाद खबर आई की विराट की चोट में तेजी से सुधार हो रहा है। और अब विराट टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ आयरलैंड के लिए रवाना होंगे। 

विराट की आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे पर फिट होने की खबर से इंग्लिश टीम में बेचैनी बढ़ने लगी है। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश बटलर अभी से विराट के सम्मान में कसीदे पढ़ने लगे हैं। इंग्लैंड के बल्लेबाज ने कहा, 'विराट कोहली जिस तरह से खेलते हैं वो काबिलेतारीफ है। वो अपना खेल अगले स्तर तक ले गए हैं। उन्हें खेलते देखना शानदार ऐहसास होता है।' इंग्लैंड के खिलाड़ी जानते हैं अगर विराट का बल्ला इंग्लैंड दौरे पर चल गया तो सीरीज़ का फैसला टीम इंडिया के पक्ष में होगा। वैसे भी विराट एंड कंपनी ने जिस अंदाज में द. अफ्रीका दौरे पर अपना दमखम दिखाया था उससे इंग्लैंड टीम में बेचैनी है। विराट आईपीएल में भी अपने बल्ले को जोर दिखा चुके हैं। ऐसे में अगर उनका बल्ला इंग्लैंड में धमाका करता है तो इंग्लैंड की धरती जीत पक्की समझिए।

टीम इंडिया का शेड्यूल
23 जून को टीम इंडिया आयरलैंड की लिए उड़ान भरेगी
टीम आयरलैंड में 2 टी-20 मैच खेलेगी
पहला मुकाबला 27 जून जबकि दूसरा मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा
इसके बाद टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर रवाना हो जाएगी
टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी-20 मैच 3 जुलाई से खेलेगी
टीम वहां  5 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी

Latest Cricket News