Video : कड़ी फिटनेस और ट्रेनिंग के लिए कोहली को सुनने पड़ते हैं मां के ताने, अब किया खुलासा
मयंक ने विराट कोहली से उनके फिटनेस विडियो को लेकर शानदार सवाल पूछा। जिसका कोहली ने बेबाकी से जवाब दिया।
कोरोना महामारी के कारण जहां टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी पिछले तीन-चार माह से लॉकडाउन के कारण घर पर बैठे हैं। वही सभी अक्सर सोशल मीडिया के जरिये फैन्स या फिर आपस में बातचीत करते नजर आते रहते हैं। इसी बीच बीसीसीआई ने ओपन नेट्स विद मयंक के अगले एपीसोड का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में मयंक ने विराट कोहली से उनके फिटनेस विडियो को लेकर शानदार सवाल पूछा। जिसका कोहली ने बेबाकी से जवाब दिया।
बीसीसीआई के द्वारा जारी किये गए विडियो में मयंक ने कोहली से पूछा कि आप फिटनेस के लिए इतनी एक्सरसाईज घर पर कर रहे हैं। ऐसे में आपकी माँ इस पर क्या कहती है। जिस पर हँसते हुए कोहली ने कहा कि वो कहती है मैं बीमार लग रहा हूँ।
कोहली ने आगे कहा, "मैं रेगुलर बेसिस पर ट्रेनिंग करता हूँ तो वो कहती रहती हैं कि तू कुछ खाता नहीं है। कितना कमज़ोर हो गया है। उन्हें नहीं पता कि मैं ये सब कुछ गेम के लिए कर रहा हूँ। वो नहीं समझती है। उनके लिए बस ये हैं कि अगर तुम हेल्थी नहीं लग रहे हो तो इसका मतलब तुम कमज़ोर हो रहे हो। मैं पूरा दिन एक्सरसाइज करता हूँ अगले दिन माँ कहती है, देखो इसे कितना कमज़ोर लग रहा हैं। मुझे लगता है यार मैं इतनी मेहनत कर रहा हूँ और माँ ऐसे बोल रही है। तो ये सब चलता रहता है।"
वहीं इससे पहेल भी बीसीसीआई ने मयंक और कोहली के बीच का हुई बातचीत का एक और विडियो शेयर किया था। जिसमें मयंक ने विराट कोहली से सवाल किया "वो क्या चीज थी जिसकी वजह से आपने मयंक अग्रवाल को 2018 में ऑस्ट्रेलिया के बीच दौरे में चुना था।"
यह सवाल सुनकर मयंक अग्रवाल और विराट कोहली दोनों ही हंसने लगे। विराट कोहली ने तुरंत कहा 'अबे! तूने अपनी तारीफ के लिए बुलाया है क्या मेरे को यहां पर'
हलांकि विराट कोहली और मयंक अग्रवाल के बीच इस इंटरव्यू का पूरा वीडियो अभी आना बाकी है, लेकिन बीसीसीआई ने उसकी कुछ झलकियां दिखाते हुए बता दिया है कि यह काफी इंट्रेस्टिंग इंटरव्यू होने वाला है।
वहीं क्रिकेट की बात करें तो आईसीसी ने अब इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को एक साल के लिए स्थगित कर दिया है। जिसके कारण बीसीसीआई अब आसानी से सितंबर-अक्टूबर-नवंबर वाले विंडो में आईपीएल का आयोजन देश से बाहर करा सकता है। जिसके लिए पूर जोर तैयारियां जारी है। ऐसे में कभी भी बीसीसीआई आईपीएल के देश से बाहर होने का ऐलान कर सकता है। जिसमे एक बार फिर सभी खिलाड़ी बल्ला लेकर मैदान में दिखाई देंगे।