A
Hindi News खेल क्रिकेट टेस्ट सीरीज काफी कड़ी होगी, विराट कोहली की फॉर्म बन सकती है इंग्लैंड के लिए परेशानी: ग्राहम गूच

टेस्ट सीरीज काफी कड़ी होगी, विराट कोहली की फॉर्म बन सकती है इंग्लैंड के लिए परेशानी: ग्राहम गूच

विराट कोहली ने वनडे सीरीज में 2 अर्धशतक लगाए थे और इसके बाद उन्होंने एसेक्स के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में भी अर्धशतकीय पारी खेली थी।

<p>विराट कोहली इस बार...- India TV Hindi विराट कोहली इस बार इंग्लैंड में कमाल करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे Photo: Getty Images

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच का मानना है कि 1 अगस्त से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में विराट कोहली के अच्छा प्रदर्शन का जज्बा मेजबान टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। गूच ने बीसीसीआई टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘‘कोहली इस समय शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ी हैं और मेरा मानना है कि वो इंग्लैंड के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं क्योंकि वो इंग्लैंड में अपना रिकॉर्ड सुधारने के लिए ज्यादा मेहनत करेंगे। हर खिलाड़ी हर तरह के हालात में अच्छा खेलने वाले खिलाड़ी के रूप में पहचान बनाना चाहता है।’’ कोहली और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के बीच तुलना के सवाल पर गूच ने कहा, ‘‘दोनों हर प्रारूप में विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं। दोनों मैच विनर हैं। मुझे दोनों की बल्लेबाजी देखने में मजा आता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को ये याद रखना होगा कि आधुनिक दौर में दोनों को क्या अलग करता है। उनके बनाए रन या खेली गई पारी नहीं बल्कि ये देखना होगा कि कितनी बार उन्होंने ऐसी पारियां खेली हैं जिसके दम पर टीम ने जीत दर्ज की।’’  (Also Read: Exclusive | इंडिया टीवी से खास बातचीत में गांगुली और सहवाग ने कहा- भारत के पास सीरीज जीतने का अच्छा मौका)

गूच ने कहा, ‘‘कठिन हालात में 50 या सपाट पिच पर 150 रन हो सकते हैं लेकिन आपको गर्व तब होता है जब आपकी पारी से टीम जीती हो।’’ उन्होंने भारत को एक बेहतर टीम बताते हुए कहा, ‘‘भारतीय टीम अतीत में विदेश दौरों पर कई बार संघर्ष करती नजर आई। अपनी धरती पर वो काफी मजबूत टीम है लेकिन उनके प्रदर्शन में काफी सुधार आया है।’’

उन्होंने कहा कि गर्मी के बावजूद ये काफी करीबी सीरीज होगी। उन्होंने कहा, ‘‘इस समय मौसम बड़ा असामान्य है। पिछले आठ हफ्तों से बारिश नहीं हुई है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। इस समय भारत में भी इतनी गर्मी नहीं है। गेंद काफी मूवमेंट ले रही है जिससे तेज गेंदबाजों को फायदा होगा। मुझे लगता है कि ये काफी करीबी सीरीज होगी।’’ आपको बता दें कि ये सीरीज टीम इंडिया के साथ-साथ विराट कोहली के लिए भी बेहद अहम है क्योंकि साल 2014 में वो बुरी तरह फ्लॉप रहे थे और इस बार उनके सामने खुद को साबित करने की चुनौती है।

Latest Cricket News