A
Hindi News खेल क्रिकेट विराट कोहली का बतौर कप्तान बेमिसाल रहा है करियर, इस मामले में रहे धोनी से भी आगे

विराट कोहली का बतौर कप्तान बेमिसाल रहा है करियर, इस मामले में रहे धोनी से भी आगे

बतौर कप्तान विराट कोहली का करियर बेहद शानदार रहा है। विराट कोहली ने टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए कुल 45 मैच खेले हैं जिसमें वह भारत को 27 बार जीत दिलाने में सफल रहे हैं।

Virat Kohli's career as a captain has been unmatched, ahead of Dhoni in this matter- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Virat Kohli's career as a captain has been unmatched, ahead of Dhoni in this matter

पिछले कुछ दिनों से क्रिकेट के गलियारों में टी20 टीम के कप्तान को लेकर काफी चर्चा हो रही थी। कुछ रिपोर्ट्स भी सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया जाएगा। हालांकि बीसीसीआई ने चंद घंटों बाद ही इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया था। मगर गुरुवार को कोहली ने खुद टी20 कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर फैन्स को बहुत बड़ा झटका दिया है। कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़े का फैसला किया है हालांकि वह वनडे और टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करना जारी रखेंगे।

बतौर कप्तान विराट कोहली का करियर बेहद शानदार रहा है। विराट कोहली ने टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए कुल 45 मैच खेले हैं जिसमें वह भारत को 27 बार जीत दिलाने में सफल रहे हैं। विराट कोहली की गिनती दुनिया के टॉप 10 कप्तानों में होती है। वहीं जीत के प्रतिशत के मामले में वह 65.11 प्रतिशत के साथ दुनिया में तीसरे नंबर पर हैं। इस मामले में वह भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से भी काफी आगे हैं।

टी20 क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान माने जाने वाले धोनी ने भारत की कप्तानी करते हुए कुल 72 मैच जीते हैं जिसमें से उन्हें 41 मैचों में जीत हासिल हुई थी। उनका जीत का प्रतिशत 59.28 का रहा है।

कोहली के आगे अभी टी20 वर्ल्ड कप है ऐसे में उनके पास अपने जीत के प्रतिशत को और सुधारने का बेहतरीन मौका है।

Player Span Mat Won Lost Tied NR %
Asghar Afghan (AFG) 2015-2021 52 42 9 1 0 81.73
MS Dhoni (INDIA) 2007-2016 72 41 28 1 2 59.28
EJG Morgan (ENG) 2012-2021 64 37 24 2 1 60.31
Sarfaraz Ahmed (PAK) 2016-2019 37 29 8 0 0 78.37
DJG Sammy (WI) 2011-2016 47 27 17 1 2 61.11
V Kohli (INDIA) 2017-2021 45 27 14 2 2 65.11
WTS Porterfield (IRE) 2008-2017 56 26 26 0 4 50
F du Plessis (SA/World) 2012-2019 40 24 15 1 0 61.25
AJ Finch (AUS) 2014-2021 49 23 24 0 2 48.93
KS Williamson (NZ) 2012-2021 49 23 24 1 1 48.95
Shahid Afridi (ICC/PAK) 2009-2018 44 19 24 1 0 44.31

बात विराट कोहली की बल्लेबाजी की करें तो बतौर कप्तान उन्होंने कुल 1502 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 48.45 का रहा है। वर्ल्ड क्रिकेट में बतौर कप्तान इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में वह दूसरे स्थान पर हैं। उनके आगे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ऐरॉन फिच हैं जिनके नाम इस फॉर्मेट में  1589 रन दर्ज है। अगर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 कप्तानों की बात करे तो विराट कोहली का औसत अन्य कप्तानों से कई ज्यादा है।

Player Country Matches Inns NO Runs HS   100s 50s Avg
Finch Australia 49 49 5 1589 172 1 10 36.11
Kohli India 45 43 12 1502 94* 0 12 48.45
Williamson New Zealand 49 49 5 1383 95 0 11 31.43
Morgan England 64 59 10 1371 91 0 9 27.98
du Plessis South Africa 40 40 6 1273 119 1 7 37.44

टी20 वर्ल्ड कप में भारत को ग्रुप स्टेज में 5 मुकाबले खेलने है, अगर भारत नॉकआउट में क्वालीफाई करने में कामयाब रहता है तो उन्हें सेमीफाइनल और फाइनल के रूप में दो और मुकाबले खेलने को मिलेंगे। ऐसे में विराट कोहली के पास अपने इन रिकॉर्ड्स को सुधारने का लाजवाब मौका है।

SENA देशों में T20I सीरीज जीतने वाले एकमात्र एशियाई कप्तान 

विराट कोहली के नेतृत्व में भारत का T20I प्रदर्शन SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में काफी प्रभावशाली रहा है। उनकी कप्तानी में भारत ने इन टीमों को उन्हीं के घर पर धूल चटाई है।

टीम इंडिया ने फरवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराया था, इसके तीन महीने बाद इसी अंतर के साथ इंग्लैंड को भी मात दी थी।

भारत ने न्यूजीलैंड को 5-0 से जबकि दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से सीरीज हराई थी।

Latest Cricket News