भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास मैच नहीं खेलने के फैसले को सही ठहराया। कोहली के मुताबिक जिस पिच पर हमें पहला टेस्ट खेलना है उसकी तुलना में प्रैक्टिस मैच में मिलने वाली पिच उसका 15 फीसदी भी नहीं होती। कोहली ने कहा, ‘आप कभी भी सुनिश्चित नहीं होते कि आपको बेहतरीन प्रैक्टिस मैच मिलेंगे या नहीं। बल्कि आप इसकी जगह अभ्यास सत्र (ट्रेनिंग सेशन) करा सकते हो जिस पर हमारा नियंत्रण होता है।’
कोहली ने आगे कहा, ‘अगर आप देखो कि हम इस समय जिस विकेट पर खेल रहे हैं, मैच में जो हमें विकेट मिलेगा, ये उसके 15 प्रतिशत करीब का भी नहीं होगा। इसलिए दो दिन खराब करने का कोई मतलब नहीं है। बल्कि इसकी जगह हम दो सत्र कराना चाहेंगे जैसे हमने आज किए हैं और टेस्ट मैच की लय में आकर खुद की परीक्षा लेंगे।’
आपको बता दें कि कोहली और एबी डिविलियर्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए एकसाथ खेलते हैं। लेकिन कोहली को ये बात समझ नहीं आती कि हर बार भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज को उनके और डिविलयर्स के बीच जंग करार दिया जाता है। उन्होंने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि इस सीरीज में केवल दो खिलाड़ी खेल रहे हैं। डीविलियर्स मेरे अच्छे दोस्त हैं। वो जिस तरह से खेलते हैं, मैं उनका सम्मान करता हूं। लेकिन जब हम एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं तो हमें अपना दायरा पता है।’
Latest Cricket News