नई दिल्ली: टीम इंडिया के हैंडसम हंक विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की लव स्टोरी अब किसी से छिपी नहीं है। दोनों को डेट करते हुए काफी समय हो चुका है। लेकिन आज हम इन लव कपल्स के बीच का ऐसा राज खोलने जा रहे हैं जिसके बारे में आपको पहले शायद ही पता हो। क्या आपको पता है कि चीकू यानि विराट कोहली अनुष्का शर्मा को प्यार से किस नाम से बुलाते हैं। तो चलिए हम आपके लिए खुलासा कर ही देते हैं। विराट कोहली अनुष्का शर्मा को प्यार से नुष्की बुलाते हैं।
दरअसल विराट कोहली ने आमिर खान को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि 'नुष्की काफी ईमानदार हैं और मुझे केयरिंग नेचर बहुत पसंद है। विराट ने अपने अनुष्का के रिलेशनशिप की कई बातों का खुलासा इस चैट शो के दौरान किया। ये चैट शो का पहला टीजर भी जारी हो गया है।
अनुष्का की तारीफ के अलावा विराट ने अनुष्का से जुड़ी एक ऐसी बात भी बताई जो उन्हें पसंद नहीं है। विराट ने कहा कि 'वो हमेशा 5-7 मिनट लेट रहती हैं, इस चीज से मैं नफरत नहीं करता लेकिन मुझे ये बात पसंद भी नहीं है। वो मेरे साथ हमेशा रही हैं, और हमारे बीच अच्छी समझ है। पिछले 3-4 सालों से जबसे हम एक साथ हैं तब से उनमें एक इंसान के तौर पर अच्छे बदलाव आए हैं।
Latest Cricket News