A
Hindi News खेल क्रिकेट बीसीसीआई की लताड़ के बाद विराट कोहली ने दी ट्विटर पर सफाई, बताया क्यों फैन को दी थी देश छोड़ने की सलाह

बीसीसीआई की लताड़ के बाद विराट कोहली ने दी ट्विटर पर सफाई, बताया क्यों फैन को दी थी देश छोड़ने की सलाह

इस बवाल को इतना बड़ा होता देख विराट कोहली ने खुद सामने आकर इसपर अपनी सफाई दी है।

Virat Kohli- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES विराट कोहली ने फैन को भारत छोड़ने वाले बयान पर दी सफाई

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक फैन को उनके खेल को ना पंसद किए जाने पर कहा था कि जिनको उनका खेल पसंद नहीं उन्हें देश छोड़ देना चाहिए। विराट के इस जवाब के बाद क्रिकेट के गलियारों में हलचल सी मच गई। कुछ समय बात बीसीसीआई ने विराट कोहली कोहली को लताड़ लगाई और बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बयान दिया कि ‘‘यह बहुत ही गैरजिम्मेदराना बयान है। उन्हें ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। उन्हें यह समझना चाहिये कि वह भारतीय प्रशंसकों के कारण ही कमाई कर रहे हैं।’’ 

इस बवाल को इतना बड़ा होता देख विराट कोहली ने खुद सामने आकर इसपर अपनी सफाई दी है। कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा 'मुझे लगता है कि ट्रोलिंग करना मेरे लिए नहीं है दोस्तों, मैं खुद ट्रोल होने से ही संतुष्ट हूं। मैंने बताया था कि कैसे 'इन भारतीयों' कमेंट में लिखा गया था, बस इतना ही। मैं  भी अपनी पसंद को चुनने की आजादी के पक्ष में हूं। इसे हलके में ही लें और त्योहारों के सीज़न को इंज्वाय करें। सबको प्यरा और शांति।

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर बुधवार को विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वो अपने फैन पर विवादित टिपप्णी करते नजर आए। विराट कोहली ने फैन से कहा कि,''अगर आप दूसरे देश के बल्लेबाज को प्यार करते हैं तो आप भारत में ना रहें।'' दरअसल विराट ने अपने ऑफिशियल ऐप पर फैंस के साथ एक सेशन किया था। जहां पर किसी फैन ने कमेंट करते हुए विराट को ओवररेटेड बताया और ऑस्ट्रेलियाई और इंग्लिश खिलाड़ियों की तारीफ की। 

उस फैन ने लिखा था,''विराट को जरूरत से ज्यादा तव्वजो दी जाती है, मुझे लगता है कि उसकी बल्लेबाजी में ऐसा कुछ खास नहीं है। मुझे भारतीय बल्लेबाजों से ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई और इंग्लिश बल्लेबाजों की बैटिंग देखना पसंद है।''

जवाब में कोहली ने कहा,''मुझे लगता है तुम्हे भारत में नहीं रहना चाहिए। तुम कहीं और जाकर रहो। जब तुम किसी और देश को प्यार करते हो तो तुम हमारे देश में क्यों रह रहे हो। अगर तुम मुझे पसंद नहीं करते तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है। मुझे नहीं लगता कि आपको हमारे देश में रहना चाहिए और दूसरों की तरह सोचना चाहिए। आप अपनी प्राथमिकताओं को तय करें।'' इसके बाद सोशल मीडिया पर कई फैंस विराट के सपोर्ट में उतरे तो कई लोगों ने उनकी इस बात का विरोध भी किया।

Latest Cricket News