A
Hindi News खेल क्रिकेट विराट कोहली ने रचा इतिहास, मियांदाद के बाद सौरव गांगुली को पछाड़ा, लगाईं रिकॉर्ड की झड़ियां

विराट कोहली ने रचा इतिहास, मियांदाद के बाद सौरव गांगुली को पछाड़ा, लगाईं रिकॉर्ड की झड़ियां

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद के वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में बनाए गए सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

विराट कोहली ने रचा इतिहास, मियांदाद के बाद सौरव गांगुली को पछाड़ा, लगाईं रिकॉर्ड की झड़ियां- India TV Hindi Image Source : GETTY विराट कोहली ने रचा इतिहास, मियांदाद के बाद सौरव गांगुली को पछाड़ा, लगाईं रिकॉर्ड की झड़ियां

पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद के वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में बनाए गए सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। मियांदाद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा 1930 रन बनाए थे और अब कोहली के विंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन हो गए हैं। कोहली ने रविवार को क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में अपनी पारी मे 19 रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की। मियांदाद ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ 64 पारियों में एक शतक और 12 अर्धशतक की मदद से 1930 रन बनाये। इस दौरान उनका औसत 33.85 का रहा जबकि कोहली ने इस टीम के खिलाफ रिकॉर्ड 8 शतक और 11 अर्धशतक की मदद से 72 से अधिक के औसत से रन बनाये हैं। इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्क वा 47 मैचों में 1708 रन के साथ तीसरे स्थान पर है। कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पहली पारी जोहानिसबर्ग में 2009 चैम्पियंस ट्रॉफी में खेली थी जिसमें उन्होंने 79 रन बनाये थे। इस टीम के खिलाफ उन्होंने पहली शतकीय पारी 2011 मे विशाखापत्तनम में खेली थी। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी
2000* विराट कोहली
1930 जावेद मियांदाद
1708 मार्क वॉ
1666 जैक कैलिस
1624 रमीज राजा
1573 सचिन तेंदुलकर

यही नहीं विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2000* वनडे रन पूरे कर लिए। इसी के साथ किसी एक टीम के खिलाफ सबसे कम पारियों में 2000 वनडे रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं विराट कोहली। 

किसी एक टीम के खिलाफ सबसे कम पारियों में 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी
34 विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज
37 रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया
40 सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया
44 विव रिचर्ड्स बनाम ऑस्ट्रेलिया
44 विराट कोहली बनाम श्रीलंका
45 एमएस धोनी बनाम श्रीलंका

सौरव गांगुली को पछाड़ा
विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ 80वां रन बनाते ही पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले 8वें खिलाड़ी बन गए। सौरव गांगुली ने 311 वनडे मैचों में 11363 रन बनाए। वहीं विराट कोहली ने गांगुली के रनों से पार जाने के लिए मात्र 238 वनडे मैच लिए। खबर लिखे जाने तक विराट कोहली के वनडे में 11385* रन बना दिए। 

भारत के लिए सबसे ज्यादा साझेदारी के रन (Most partnership runs for India)
8227 तेंदुलकर - गांगुली
4729* रोहित - कोहली
4727 रोहित - धवन
4387 तेंदुलकर - सहवाग
4332 द्रविड़ - गांगुली

एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक
9 सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया
8 सचिन तेंदुलकर बनाम श्रीलंका
8 विराट कोहली बनाम श्रीलंका
8 विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया
8 विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज

बतौर कप्तान एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने कोहली
6 विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज
5 रिकी पोंटिंग बनाम न्यूजीलैंड
4 रिकी पोंटिंग बनाम इंग्लैंड
4 रिकी पोंटिंग बनाम भारत
4 एबी डिविलियर्स बनाम भारत

Latest Cricket News