A
Hindi News खेल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही पृथ्वी शा ने खेली तूफानी पारी, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली भी चमके

ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही पृथ्वी शा ने खेली तूफानी पारी, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली भी चमके

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में चार दिवसीस प्रैक्टिस मैच खेल रही है। प्रैक्टिस मैच में पृथ्वी शॉ, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने अर्धशतक जड़े।

Prithvi Shaw- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Prithvi Shaw

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ 4 दिन का प्रैक्टिस मैच खेल रही है। मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था लेकिन दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका मिला। इस मैच में टीम इंडिया के युवा स्टार खिलाड़ी पृथ्वी ने अपनी चमक बिखेरी। पृथ्वी शॉ के अलावा चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने भी शानदार अर्धशतक जड़े। हाल ही में टीम इंडिया में टेस्ट डेब्यू करने वाले शॉ से हर किसी को ऑस्ट्रेलिया में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी और शॉ ने ऑस्ट्रेलिया दौरे का धमाकेदार आगाज किया है।

Highlights

  • प्रैक्टिस मैच में चमके पृथ्वी शॉ, पुजारा और कोहली
  • भारतीय टीम 4 दिन का प्रैक्टिस मैच खेल रही है
  • पहला टेस्ट 6 दिसंबर से खेला जाना है

प्रैक्टिस मैच में ओपन करने उतरे शॉ ने शानदार शुरुआत की और बेहतरीन शॉट खेले। शॉ ने अपने चिर-परिचित अंदाज में खेलते हुए तेजी से रन बनाए। शॉ ने देखते ही देखते अपना अर्धशतक भी ठोक डाला। शॉ आखिर में 69 गेंदों में 66 रन बनाकर आउट हुए। शॉ की पारी में 11 चौके भी शामिल थे।

शॉ पहली बार टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया गए हैं और ऐसे में उनके सामने खुद को साबित करने की चुनौती है। शॉ के अलावा भारत के टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा और टीम इंडिया की जान विराट कोहली ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की।

पुजारा ने आउट होने से पहले 89 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 54 और विराट कोहली ने 87 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 64 रनों की पारी खेली। आपको बता दें कि टेस्ट सीरीज से पहले भारत को सिर्फ एक ही प्रैक्टिस मैच खेलना है और टीम इंडिया को इसी मैच से ऑस्ट्रेलिया के हालातों में ढलने का मौका भी मिलेगा। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड, दूसरा टेस्ट 14 दिसंबर से पर्थ, तीसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न और चौथा टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेलना है।

Latest Cricket News