A
Hindi News खेल क्रिकेट जानिए लाइव मैच में विराट कोहली को क्यों याद आ गईं अनुष्का शर्मा?

जानिए लाइव मैच में विराट कोहली को क्यों याद आ गईं अनुष्का शर्मा?

विराट कोहली ने छठे वनडे में शानदार बल्लेबाजी की और शतक लगाया।

विराट कोहली- India TV Hindi विराट कोहली

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में शानदार खेल दिखाया और दक्षिण अफ्रीका को उन्हीं के घर में घुसकर 5-1 से सीरीज हरा दी। कोहली का बल्ला पूरी सीरीज में चला और उन्होंने सीरीज में कुल 3 शतक लगाए। जीत के बाद कोहली को पत्नी अनुष्का शर्मा की याद आ गई और उन्होंने अनुष्का की जमकर तारीफ की। 

कोहली ने अपनी सफलता का श्रेय पत्नी अनुष्का शर्मा को दिया जो कठिन समय में उनकी ताकत बनी रहीं। कोहली ने कहा, ‘मेरे करीबी लोगों को इसका श्रेय जाना चाहिए। मेरी पत्नी ने पूरे दौरे पर मेरा हौसला बढ़ाया, मैं इसके लिए उनका आभारी हूं। अनुष्का को मेरे कारण काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ी हैं। लेकिन इसके बावजूद अनुष्का ने हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया और मेरे विश्वास को नीचे नहीं आने दिया। निश्चित तौर पर आप मोर्चे से अगुवाई करना चाहते हैं। यह अद्भुत लगता है।’ 

आपको बता दें कि छठे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराकर भारत ने सीरीज को 5-1 से अपने नाम कर लिया। स जीत के साथ ही भारत ने मेजबान टीम से टेस्ट सीरीज में मिली हार का बदला भी ले लिया। भारत को जीतने के लिए 205 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे भारत ने 32.1 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की तरफ से विराट कोहली ने (129*), रहाणे ने (34*), शिखर धवन ने (18) रनों की पारी खेली। रोहित शर्मा आखिरी वनडे में कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ (11) रन बनाकर आउट हो गए।

Latest Cricket News