भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। इस जीत के साथ भारतीय टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। इस जीत को याद कर भारत के फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से बात की थी। इस वीडियो में उन्होंने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की साझेदारी के बारे में भी बात की।
श्रीधर ने अश्विन को बताया कि जब शमी और बुमराह लंच ब्रेक के वक्त ड्रेसिंग रूम की ओर आ रहे थे तब भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ही सब से कहा था कि इस जोड़ी को सभी लोग चीयर करेंगे।
श्रीधर ने कहा, "जब हमें पता चला कि वे लंच हो गया है और वो अब अंदर आने वाले हैं तब विराट ने कहा: हम सभी नीचे जाएंगे और लड़कों को चीयर करेंगे। आवाज इतनी तेज होनी चाहिए कि आने वाले सालों लॉर्ड्स में ये गूंजती रहे।"
मैच की बात करें तो, भारत ने आखिरी दिन ऋषभ पंत और इशांत शर्मा का विकेट जल्दी गंवा दिया था। बुमराह और शमी ने नौवें विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की थी। इंग्लैंड के लिए भारत मे 272 रनों का लक्ष्य तय किया था और भारतीय गेंदबाजों ने मेजबानों को 120 रनों पर ऑलआउट कर दिया था।
IND vs ENG: इंग्लैंड को बड़ा झटका! मार्क वुड नहीं खेलेंगे तीसरा टेस्ट, जानिए वजह
भारत ने उस मैच में 151 रनों से जीत हासिल की थी। अब इस सीरीज का अगला मुकाबला हेडिंग्ले के लीड्स में बुधवार से होगा।
Latest Cricket News