टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले सुरेश रैना को शुभकामनाएं दी। कोहली ने ट्विटर पर रैना के लिए खास संदेश शेयर किया जिसमें उन्होंने शानदार करियर के लिए अनुभवी बल्लेबाज को बधाई दी।
भारतीय टीम के पूर्व कप्ताम महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट के कुछ देर बाद ही सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। कोहली ने ट्विटर पर लिखा, "एक शीर्ष और शानदार करियर के लिए भावेश को बधाई। भविष्य के लिए गुडलक रैना।"
रैना ने 15 अगस्त के दिन CSK टीम के साथियों के साथ एक फोटो पोस्ट की और अचानक संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया। रैना ने फोटो पोस्टर करते हुए लिखा, "माही भाई (महेंद्र सिंह धोनी) आपके साथ खेलना शानदार रहा। मैं पूरे गर्व के साथ इस यात्रा में आपका साथ देता हूं। धन्यवाद भारत। जय हिंद।"
33 साल के रैना दुनिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने खेल के तीनों प्रारूपों में शतक जड़े हैं। उन्होंने 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने टेस्ट में 768, वनडे में 5615 और टी20 में 1605 रन बनाये। उन्होंने वनडे में 36 और टेस्ट तथा टी20 में 13-13 विकेट भी लिये। रैना ने टीम इंडिया की ओर से आखिरी वनडे मैच 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।
Latest Cricket News