A
Hindi News खेल क्रिकेट आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक प्रणाली में बदलाव पर बोले विराट कोहली, कहा 'इसे समझना मुश्किल '

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक प्रणाली में बदलाव पर बोले विराट कोहली, कहा 'इसे समझना मुश्किल '

कोहली ने कहा,‘‘अगर पहले दिन से ही हमें इन चीजों के बारे में बताया जाता तो फिर इसका कारण समझना आसान हो जाता कि ऐसा बदलाव क्यों हुआ।’’   

Virat Kohli on change in the points system of the ICC World Test Championship, 'it is difficult to u- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Virat Kohli on change in the points system of the ICC World Test Championship, 'it is difficult to understand'

सिडनी। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) की अंक प्रणाली में संशोधन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह बदलाव ‘भ्रमित’ करने वाला है और संचालन संस्था को काफी कुछ समझाना होगा। 

आईसीसी ने पिछले हफ्ते खेले गए मैचों में अंकों के प्रतिशत के आधार पर टीमों की रैंकिंग तैयार करने का फैसला किया था जिससे भारत डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर खिसक गया। 

ये भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले विराट कोहली ने रोहित शर्मा की चोट पर दिया बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया (तीन श्रृंखला में 296 अंक) संशोधन के बाद भारत (चार श्रृंखला में 360 अंक) को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंच गया है। आस्ट्रेलिया के 82.22 प्रतिशत जबकि भारत के 75 प्रतिशत अंक हैं। 

कोहली ने कहा कि यह फैसला ‘हैरानी’ भरा है और इसे समझना ‘मुश्किल’ है। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय की पूर्व संध्या पर वीडियो कांफ्रेंस में कहा,‘‘निश्चित तौर यह हैरानी भरा है क्योंकि हमें बताया गया था कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष दो टीमें अंकों के आधार पर क्वालीफाई करेंगी और अब अचानक से यह प्रतिशत के आधार पर हो गया है, यह भ्रमित करने वाला है और यह समझना मुश्किल है कि ऐसा क्यों है।’’ 

ये भी पढ़ें - मैच फिक्सिंग के आरोपों से मुक्त होने के बाद इस टी20 टूर्नामेंट से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे श्रीसंत

उन्होंने कहा,‘‘अगर पहले दिन से ही हमें इन चीजों के बारे में बताया जाता तो फिर इसका कारण समझना आसान हो जाता कि ऐसा बदलाव क्यों हुआ।’’ 

कोहली ने कहा,‘‘लेकिन अचानक से ही ऐसा कर दिया गया और मुझे लगता है कि इसे समझने के लिए आईसीसी से सवाल पूछे जाने की जरूरत है कि ऐसा क्यों किया गया और इसके पीछे क्या कारण है।’’

Latest Cricket News