A
Hindi News खेल क्रिकेट विराट कोहली ने अपनी आतिशी पारी को पत्नी को किया भेट, वर्ल्ड कप 2020 के बारे में कही ये बात

विराट कोहली ने अपनी आतिशी पारी को पत्नी को किया भेट, वर्ल्ड कप 2020 के बारे में कही ये बात

मैच के बाद कोहली ने कहा 'ये मेरे लिए एक खास पारी थी और आज मेरी दूसरी सालगिराह भी है तो ये एक खास तोहफा है। और इस खास रात पर ये मेरी अब तक की खेली गई बेस्ट पारी है।'

Virat Kohli offered his ati innings to his wife, said this about the World Cup 2020- India TV Hindi Image Source : AP Virat Kohli offered his ati innings to his wife, said this about the World Cup 2020

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को भारतीय टीम ने 67 रनों से जीतकर सीरीज पर 2-1 से अपना कब्जा किया। इस मैच में केएल राहुल और रोहित शर्मा के अलावा कप्तान कोहली ने अंत में आकर 29 गेंदों पर 70 रनों की नाबाद पारी खेली। इस सीरीज में कोहली तीन मैचों में कुल 183 रन जड़े जिसमें कोहली ने दो नाबाद पारी खेली। कोहली को इस बेहतरीन परफॉर्मेंस की वजह से मैन ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया।

मैच के बाद कोहली ने कहा 'ये मेरे लिए एक खास पारी थी और आज मेरी दूसरी सालगिराह भी है तो ये एक खास तोहफा है। और इस खास रात पर ये मेरी अब तक की खेली गई बेस्ट पारी है।'

इसी के साथ कोहली ने मैच के बारे में बात करते हुए कहा 'हमने दूसरे टी20 के बाद काफी बात की। हमने मैदान पर अपने सभी प्लान को लागू किया। वहीं बल्लेबाजी करते हुए मैं लय में था और मैंने उसे कायम रखा। मैंने राहुल को कहा कि उसे दूसरे छोर पर टिक कर बल्लेबाजी करनी होगी।'

वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल करने पर कोहली ने कहा 'यह काफी अच्छा था। मुझे पता है मैं तीनों फॉर्मेट में टीम के लिए योगदान दे सकता हूं। मिडल ऑडर में दो मजबूत खिलाड़ी होने चाहिए। राहुल और रोहित ने जिस तरह बल्लेबाजी की वो काफी अच्छा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए हम दुविधा में थे, लेकिन पिच काफी अच्छी थी और हम बड़ा स्कोर खड़ा कर पाए।'

वहीं ऑस्ट्रेलिया में अगले साल खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बारे में बात करते हुए कोहली ने कहा 'ऑस्ट्रेलिया में हमे अगले साल वर्ल्ड कप खेलना है, हमें वहां देखना होगा कि बाउंड्री वहां कितनी बड़ी है।'

Latest Cricket News