A
Hindi News खेल क्रिकेट धीमी ओवर रेट के कारण दो WTC अंक गंवाने से कोहली हुए दुखी, कही ये बात

धीमी ओवर रेट के कारण दो WTC अंक गंवाने से कोहली हुए दुखी, कही ये बात

भारत और इंग्लैंड के धीमी ओवर गति को लेकर दो अंक कटने के अलावा दोनों टीमों पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया।

<p>Virat Kohli Not Pleased With India Losing Two WTC Points...- India TV Hindi Image Source : GETTY Virat Kohli Not Pleased With India Losing Two WTC Points Due to Slow Over-Rate

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद धीमी ओवर गति के लिए कटे दो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अंक को लेकर निराशा व्यक्त की है।

कोहली ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, "एक टीम के रूप में हमें इस बात से निराशा हुई कि हमने दो अंक गंवाए क्योंकि यह ऐसा कारण है जो हमारे हाथ में नहीं है। हम दो ओवर पीछे रह गए लेकिन हमने दूसरी पारी में कुछ ओवर जल्द ही फेंके।"

उन्होंने कहा, "छोटी सी चीजें हैं जहां हमें 10-15 सेकेंड बचाने हैं जो काफी मायने रखते हैं और हमने दूसरी पारी में ऐसा ही अभ्यास किया था। यह अंक काफी मायने रखते हैं।"

IND vs ENG: इंग्लैंड को झटका! स्टुअर्ट ब्रॉड भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुए बाहर

भारत और इंग्लैंड के धीमी ओवर गति को लेकर दो अंक कटने के अलावा दोनों टीमों पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया।

Latest Cricket News