A
Hindi News खेल क्रिकेट Video: विराट कोहली ने क्यों कहा- तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा

Video: विराट कोहली ने क्यों कहा- तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मैच इंग्लैंड ने 31 रनों से अपना नाम किया था।

विराट कोहली- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES विराट कोहली

इंग्लैंड। भारतीय कप्तान विराट कोहली इस समय इंग्लैंड दौरे पर हैं। टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मैच इंग्लैंड ने 31 रनों से अपना नाम किया था। अब सीरीज का दूसरा मैच कल से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। हालांकि मैच से पहले विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे शिखर धवन और ऋषभ पंत को चैलेंज दे रहे हैं।

कोहली ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि 'तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा, बचपन में यह लाइन जो मैंने सुनी थी वो आज भी मुझे याद है, इसलिए मैं अपनी इस वेशभूषा में स्वतंत्रता दिवस पर इस नए लुक में दिखने के लिए शिखर, ऋषभ और सभी देशवासियों को नॉमिनेट करता हूं।'

विराट ने आगे कहा, 'स्वतंत्रता दिवस पर आप अपने नए लुक को सोशल मीडिया पर शेयर करें और #Veshbhusha को जोड़ना ना भूलें।" विराट का ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। आपको बता दें कि एजबेस्टन में खेले गए टेस्ट मैच में विराट कोहली की शतकीय पारी के बावजूद टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि अब भारत के पास लॉर्ड्स में टेस्ट जीतने का अच्छा मौका है। भारत ने इससे पहले 2014 में इंग्लैंड को लॉर्ड्स में हराया था। 

Latest Cricket News