17 दिसंबर यानी कल से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैच की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड में दूधिया रोशनी में खेला जाएगा। भारत पहली बार विदेश में पिंक बॉल टेस्ट मैच खेलेगा ऐसे में उनके लिए यह चुनौती आसान नहीं होने वाली है।
पिछली बार जब भारत ऑस्ट्रेलिया आया था तो चेतेश्वर पुजारा ने 500 से अधिक रन बनाए थे जिसके बलबूते भारत सीरीज 2-1 से जीतने में सफल रहा था। इस बार भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दो ऐसे खिलाड़ियों के नाम बताए जो इस बार ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। बता दें, इन दो खिलाड़ियों में चेतेश्वर पुजारा का नाम नहीं है।
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : अभी तक अपने घर में डे नाइट टेस्ट मैच नहीं हारा ऑस्ट्रेलिया, भारत देना चाहेगा कड़ी चुनौती
बीसीसीआई ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी स्टीव स्मिथ चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं।
इस बैठक के दौरान स्टीव स्मिथ ने कोहली से पूछा कि इस सीरीज में कौन सा खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाएगा?
ये भी पढ़ें - अगले साल 2021 में बांग्लादेश का दौरा करेगी विंडीज टीम
स्मिथ के इस सवाल का जवाब देते हुए कोहली ने लिखा "मैं जिंक्स (अजिंक्य रहाणे) को देखने के लिए उत्साहित हूं कि वह कैसे टीम को लीड करते हैं और उन्हें जिम्मेदारी लेना पसंद है। उन्होंने अतीत में पहले काफी अच्छा किया है और मुझे लगता है कि वह इस बार भी अच्छा करेंगे। हनुमा विहारी भी काफी ठोस खिलाड़ी है और उनसे भी इस सीरीज में उम्मीद रहेगी।"
भारत ने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर हराकर इतिहास रचा था। स्मिथ ने इस चैट के दौरान पूछा कि क्या वह इस साल भी सीरीज को रिटेन करेंगे?
ये भी पढ़ें - स्टीव स्मिथ की वजह से पहले टेस्ट में अपनी रणनीति को नहीं बदलेंगे विराट कोहली
सीरीज को रिटेन करने पर कोहली ने कहा "हमें अच्छा लगेगा क्योंकि पिछली बार जब हम आए थे तो हमारे लिए काफी अच्छी सीरीज रही थी। मुझे पता है कि आप और डेविड नहीं खेले थे, लेकिन फिर भी हमने उसी बॉलिंग अटैक को खेला था जिसके साथ आप कुछ सालों से खेल रहे हैं। आपके आने से टीम काफी मजबूत हो गई है और हमें इससे अपने आप को इस कंडीशन में परखने को फिर से मौका मिलेगा।"
Latest Cricket News