A
Hindi News खेल क्रिकेट विराट कोहली यो-यो टेस्ट में पास, अंबाती रायडू हुए फेल, टीम इंडिया से बाहर होना तय

विराट कोहली यो-यो टेस्ट में पास, अंबाती रायडू हुए फेल, टीम इंडिया से बाहर होना तय

विराट कोहली, एम एस धोनी, सुरेश रैना, भुवनेश्वर कुमार ने यो-यो टेस्ट पास किया।

<p>भारतीय टीम</p>- India TV Hindi भारतीय टीम

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने यो-यो टेस्ट पास कर लिया है और अब वो आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल कर लिए जाएंगे। कोहली समेत लगभग सभी खिलाड़ियों ने इस टेस्ट को पास कर लिया है। लेकिन अंबाती रायडू इस टेस्ट को पास नहीं कर सके हैं। रायडू के टेस्ट में फेल हो जाने से अब उनके आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे पर खेलने को लेकर तलवार लटक गई है और ये लगभग तय है कि उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया जाएगा। बीसीसीआई ने टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए इस टेस्ट को जरूरी कर दिया था और साफ कर दिया था कि इस टेस्ट को पास करने के बाद ही टीम इंडिया में जगह मिल सकेगी। हाल ही में मोहम्मद शमी इस टेस्ट को पास नहीं कर सके थे औ इस कारण वो अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच से बाहर कर दिए गए थे।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने अपने बयान में कहा, 'विराट कोहली को मिलाकर लगभग सारे खिलाड़ियों ने यो-यो टेस्ट पास कर लिया है। अंबाती रायडू ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्हें यूके दौरे के लिए चुना गया था लेकिन वो इस टेस्ट को पास नहीं कर सके। रायडू का स्कोर टीम इंडिया और इंडिया ए में जगह के लिए जरूरी 16.1 से काफी कम रहा। रायडू को यूके दौरे से बाहर कर दिया जाएगा।' आपको बता दें कि रायडू ने लगभग डेढ़ साल के बाद टीम इंडिया में जगह बनाई थी। लेकिन टेस्ट में फेल हो जाने के कारण अब टीम इंडिया से उनकी छुट्टी हो सकती है।

कोहली, एम एस धोनी, भुवनेश्वर कुमार, केदार जाधव और सुरेश रैना ने इस टेस्ट को पास कर लिया। टेस्ट को लेकर चौंकाने वाली बात ये थी कि रैना इस टेस्ट में फेल होकर टीम से बाहर होने वाले पहले खिलाड़ी थे लेकिन इस बार उन्होंने आसानी से इस टेस्ट को पास कर लिया। आपको बता दें कि भारत को आयरलैंड में 27, 29 को दो टी20 मैच खेलने हैं और इसके बाद टीम का इंग्लैंड दौरा 3 जुलाई से शुरू होगा।

Latest Cricket News