A
Hindi News खेल क्रिकेट विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह की आईसीसी वनडे रैंकिंग में बादशाहत कायम

विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह की आईसीसी वनडे रैंकिंग में बादशाहत कायम

आईसीसी ने वनडे रैंकिंग जारी कर दी है और इस रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहला स्थान कायम रखा है। टॉप-10 में भारत के 3 बल्लेबाज हैं।

Indian Cricket Team- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Indian Cricket Team

आईसीसी ने दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे की बीच खेली गई वनडे सीरीज के बाद ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। आईसीसी की ताजा जारी रैंकिंग में भारत के कप्तान विराट कोहली पहले स्थान पर बरकरार हैं। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने भी गेंदबाजों की रैंकिंग में अपना पहला स्थान कायम रखा है। कोहली के 884 रेटिंग प्वॉइंट हैं और बुमराह के रेटिंग प्वॉइंट 797 हैं। 

विराट कोहली की गैरमौजूदगी में एशिया कप में कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा को एशिया कप में बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिला है और वो दूसरे स्थान पर हैं। रोहित के 884 अंक हैं। इसके अलावा रोहित के साथी खिलाड़ी शिखर धवन पांचवें स्थान पर हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में बुमराह के अलावा कुलदीप यादव तीसरे और युजवेंद्र चहल 11वें स्थान पर हैं।

भारतीय टीम आईसीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बरकरार है और इंग्लैंड की टीम पहले स्थान पर है। दोनों देशों को आने वाले दिनों मे वनडे सीरीज खेलनी है। भारत को वेस्टइंडीज और इंग्लैंड को श्रीलंका से भिड़ना है। अगर भारत वेस्टइंडीज को हरा देता है और इंग्लैंड श्रीलंका से हार जाता है तो दोनों की रैंकिंग में फेरबदल हो सकता है। ऐसे हालातों में भारत पहले और इंग्लैंड दूसरे स्थान पर फिसल जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा को जिम्बाब्वे के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन का इनाम मिला है और वो छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा इमरान ताहिर ने भी सीरीज में अपनी छाप छोड़ी थी और वो सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Latest Cricket News