टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को शानदार कप्तान बताया है। अश्विन ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि कोहली बेहद सकारात्मक सोच वाले खिलाड़ी और कप्तान हैं और इससे दूसरे खिलाड़ी भी उनसे प्रेरणा लेते हैं।
अश्विन ने कहा, ‘कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं जो हमेशा जीत के लिए ही खेलते हैं। उनमें नकारात्मकता नाम की कोई चीज नहीं है। वो हमेशा जीत की बात करते हैं, स्थिति को बचाने की नहीं। ये अच्छा है क्योंकि खिलाड़ियों को पता है कि उनसे क्या चाहिए। ये टीम के लिए वाकई अच्छा है।’
अश्विन ने कहा, ‘तीनों फॉर्मेट में बतौर कप्तान ये उनका पहला विदेशी दौरा है। मुझे पूरी उम्मीद है कि कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम विदेश में भी शानदार खेल दिखाएगी और टीम ने इसकी शुरुआत भी कर दी है। आपको बता दें कि 6 मैचों की वनडे सीरीज में भारत शुरुआती 2 मैच जीत चुका है और सीरीज का तीसरा मैच 7 फरवरी को खेला जाना है।
Latest Cricket News