A
Hindi News खेल क्रिकेट गप्टिल को पछाड़ T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने विराट कोहली

गप्टिल को पछाड़ T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम ने 3 अगस्त  को फ्लोरिडा में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 4 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

<p>गप्टिल को पछाड़ T20I में...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES गप्टिल को पछाड़ T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम ने 3 अगस्त  को फ्लोरिडा में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 4 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 95 रन ही बना सकी। कैरेबियन टीम की ओर से किरोन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। भारत की ओर से नवदीप सैनी ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया और अपने डेब्यू मैच में 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने।

जवाब में भारत ने 17.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 96 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए। वहीं, कप्तान विराट कोहली और मनीष पांडेय 19-19 रन की पारी खेली। विराट ने भले ही 29 गेंदों में 19 रन बनाए लेकिन एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

दरअसल, विराट कोहली टी-20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ ये उपलब्धि हासिल की। टी-20 इंटरनेशनल में अब विराट कोहली के नाम 68 मैचों में 2282 रन हो गए हैं।

मार्टिन गुप्टिल 2272 रनों के साथ तीसरे स्थान पर लुढ़क गए हैं। हालांकि टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन के मामले में रोहित शर्मा अभी भी शीर्ष पर हैं। रोहित के नाम 95 मैचों में 2355 रन दर्ज हैं।

Latest Cricket News