विराट कोहली की चोट पर टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री का बड़ा बयान, कहा- वो इंसान हैं मशीन नहीं
विराट कोहली चोटिल होने के कारण अब काउंटी क्रिकेट में हिस्सा नहीं लेंगे।
टीम इंडिया और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली फिलहाल चोटिल हैं और इस कारण बीसीसीआई ने उन्हें काउंटी क्रिकेट खेलने से मना किया है। अब टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली के समर्थन में बड़ा बयान दिया है। खबरों की मानें तो शास्त्री ने अपने बयान में कहा, 'विराट कोहली भी इंसान हैं, वो कोई मशीन नहीं हैं। उन्हें काउंटी से नाम वापस इसलिए लेना पड़ा क्योंकि वो पूरी तरह से फिट नहीं हैं। कोई उन्हें जबरदस्ती मैदान में उतरने को मजबूत नहीं कर सकता।' आपको बता दें कि कोहली को रॉयल चैलेंजर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच के दौरान चोट लग गई थी।
कोहली लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और वो पिछले साल के जून से लेकर अब तक 9 टेस्ट, 29 वनडे और 9 टी20 खेल चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल के 14 मैच भी खेले हैं। साफ है कि कोहली लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। कोहली को आईपीएल के बाद इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलना था। लेकिन अब चोटिल होने के कारण वो इसमें हिस्सा नहीं ले पाएंगे। भारत को इंग्लैंड दौरे पर जाना है और इंग्लैंड के हालातों के अनुकूल ढलने के लिए कोहली ने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया था लेकिन अब वो इसमें हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
आपको बता दें कि भारत को आईपीएल के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलना है। इस मैच में भी कोहली टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। कोहली की जगह अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। इसके बाद टीम इंडिया आयरलैंड दौरे पर जाएगी जहां टीम 2 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। आयरलैंड के बाद भारत इंग्लैंड में 3 टी20, 3 वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी है।