A
Hindi News खेल क्रिकेट लॉकडाउन में पत्नी अनुष्का संग गिटार बजाने के साथ खाना बनाना भी सीख रहे हैं विराट कोहली

लॉकडाउन में पत्नी अनुष्का संग गिटार बजाने के साथ खाना बनाना भी सीख रहे हैं विराट कोहली

विराट कोहली का मानना है कि अनुष्का के साथ इतना समय शादी के बाद कभी नहीं बताया और इस समय काफी कुछ सीखने को भी मिल रहा है।

Virat Kohli and Anushka Sharma- India TV Hindi Image Source : TWITTER/VIRAT KOHLI Virat Kohli and Anushka Sharma

कोरोना महामारी के चलते टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी घर पर अपना समय बिता रहे हैं। ऐसे में साल 2017 में बॉलीवुड एक्टर अनुष्का शर्मा से शादी करने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी घर पर अपना सारा समय व्यतीत कर रहे हैं। जिसको लेकर उनका मानना है कि अनुष्का के साथ इतना समय शादी के बाद कभी नहीं बताया और इस समय काफी कुछ सीखने को भी मिल रहा है। इतना ही नहीं लॉकडाउन के चलते हम-एक दूसरे को पूरा दिन साथ रहने के कारण और अच्छे से जान पा रहे हैं।

कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, ‘‘जब से हम एक-दूसरे को जानते हैं तब से एक-दूसरे के साथ बिताया गया यह सबसे लंबा समय है। क्योंकि अक्सर या तो मैं दौरे पर होता हूं, या वो अपने काम में व्यस्त होती है। हमने कभी नहीं सोचा था कि हमें एक-दूसरे के साथ हर दिन बिताने के लिए इस तरह का समय मिलेगा। यह जानकर बहुत अच्छा लगता है कि जीवन में हर स्थिति में एक अच्छी चीज समाई हुई है।’’

इतना ही नहीं लॉकडाउन के कारण घर पर रहने के चलते कप्तान विराट कोहली नई-नई चीज़ें भी सीख रहे हैं। उनका मानना है इस समय में खुद को आप जितना जानेंगे वो भी अच्छा रहेगा। इसलिए नई-नई चीज़ों में भी हाथ आजमाते रहना चाहिए।

कोहली ने कहा, ‘‘मैंने गिटार सीखने का प्रयास किया है। अनुष्का के जन्मदिन के पर मैंने केक बनाया था। वह काफी अच्छा था। इसलिए मुझे लग रहा है कि मैं एक अच्छा खाना बना सकता है। मुझे स्वाद को लेकर आइडिया मिल रहा है।’’

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड दौर पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल सकता है पाकिस्तान, 18 मई को होगा फैसला

वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर अपने साथियों के लाइव आने के बारे में बात करते हुए कोहली ने कहा, ‘‘आप किसी को किसी भी समय लाइव आने के लिए कह सकते हैं और फिर देख सकते हैं कि उनके असली रंग कैसे सामने आते हैं।’’

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते सभी प्रकार के खेलों को स्थगित या रद्द किया जा चुका है। जिसके चलते बीसीसीआई ने 29 मार्च से शुरू होने वाली दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल को पहले 15 अप्रैल तक और अब अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है।

ये भी पढ़ें : आखिर क्यों विराट कोहली को वेस्टइंडीज के इस गेंदबाज ने कहा था बच्चा, बताई ये वजह

Latest Cricket News