भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी दूसरे वनडे मैच में 299 रनों का पीछा करते हुए 104 रनों की शानदार पारी खेली। कोहली के करियर का यह 39 और रनों का पीछा करते हुए यह उनका 24वां शतक था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोहली लगातार तीन सालों से इसी दिन शतक जड़ अपने नए साल का आगाज करते हैं।
जी हैं, विराट कोहली लगातार तीन सालों से 15 जनवरी को ही साल का पहला शतक जड़ रहे हैं। कोहली ने सबसे पहले 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में पुणे में 122 रनों की पारी खेल साल का पहला शतक जड़ा था।
वहीं बात 2018 की करें तो कोहली ने 2018 का पहला शतक 15 जनवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में लगाया था और 2019 में उन्होंने आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बार फिर इसी दिन शतक लगाया है।
विराट कोहली ने अपनी इस पारी के साथ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान को पछाड़ दिया है। वनडे में अब विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 11वें नंबर पर आ गए हैं।
इसी शतक के साथ विराट कोहली ने ओवरसीज में शतक लगाने के मामले में श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज सनथ जैसुर्या और कुमार संगाकार को पछाड़ा है। विराट कोहली का ओवरसीज में यह 22वां शतक है। जयसुर्या और संगाकारा के नाम ओवरसीज में 21-21 शतक थे। वहीं बात ओवरसीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी की बात करें तो इस सूची में भी सबसे ऊपर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर है। सचिन के नाम 29 शतक है।
विराट कोहली उस समय बल्लेबाजी करने आए जब शिखर धवन 32 के निजी स्कोर पर आउट हुए थे। धवन काफी तेजी से रन बना रहे थे। कोहली ने आकर रोहित शर्मा का बखूबी साथ दिया और दोनों के बीच 54 रनों की साझेदारी की। रोहित के आउट होने के बाद कोहली ने रायुडू के साथ टीम के लिए 59 रन जोड़े और अब वह धोनी के साथ एक और साझेदारी कर रहे हैं।
Latest Cricket News