भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में रविन्द्र जडेजा को देर से रन आउट दिये जाने पर ड्रेसिंग रूप में नाराजगी दिखायी। यह घटना 48वें ओवर की है जब जडेजा ने तेजी से दौडकर रन लिया और फील्डर रोस्टन चेज का थ्रो दूसरे छोर के विकेट पर जा लगा।
वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने जोरदार अपील नहीं की और क्रीज से बाहर रहने के बाद भी मैदानी अंपायर शान जॉर्ज ने जडेजा को आउट नहीं दिया। वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने मैदान में लगी बड़ी स्क्रीन पर रीप्ले देखने के बाद मैदानी अंपायर से संपर्क किया जिसके बाद उन्होंने तीसरे अंपायर की तरफ इशारा किया गया।
तीसरे अंपायर ने जडेजा को आउट दे दिया जिस पर कोहली नाराज दिखे। उन्होंने इसके बाद चौथे अंपायर (अनिल चौधरी) से बात की। वह हालांकि मैदान पर नहीं गये।
रनआउट होने से पहले जडेजा 21 गेंद पर 21 रन बनाकर खेल रहे थे जिसमें उन्होंने 2 चौके लगाए थे।
इससे पहले वेस्टइंडीज के द्वारा दिए शुरुआती झटके के बाद भारत के लिए श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत अर्द्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद आखिर में केदार जाधव ने भी अपना हाथ खोलते हुए 35 गेंद में 40 रन बनाए। वहीं आज के मुकाबले में भारतीय टॉप ऑर्डर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और टीम इंडिया ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 287 रनों का स्कोर खड़ा किया।
Latest Cricket News