OMG! कोहली का ऐसा ''विराट क़द'' कि समाहित हो गए दुनिया के ये तीन दिग्गज बल्लेबाज़
इसमें अब कोई शक़ नहीं कि कोहली मौजूदा दौर में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं. ये हम नहीं ये आंकड़े बोलते हैं.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने नागपुर टेस्ट में दोहरा शतक लगाकर दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज़ों में से एक ब्रायन लारा के बतौर कप्तान 5 दोहरे शतकों की बराबरी कर ली है. इसके साथ ही साथ कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन, माइकल क्लार्क और साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रेम स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है. इसमें अब कोई शक़ नहीं कि कोहली मौजूदा दौर में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं. ये हम नहीं ये आंकड़े बोलते हैं.
मौजूद दौर में भारतीय कप्तान विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ, इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन दुनिया के बेहतरीन 4 बल्लेबाज़ों में हैं. इन सभी के आंकड़ों पर नज़र डाली जाए तो कोहली के विराट प्रदर्शन के सामने इन सभी बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन फीका साबित होता है.
वनडे में कोहली के नाम 32 शतक हैं, जबकि इंग्लैड के जो रूट (10), न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (09) और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (08) ने मिलकर कुल 27 वनडे शतक लगाए हैं. इसी तरह टेस्ट में विराट पांच दोहरे शतक लगा चुके हैं, जबकि शेष तीनों कप्तान रूट (02), विलियमसन (01) और स्मिथ (01) के शतकों का योग चार होता है. यानि ना सिर्फ वनडे में कोहली इन तीनों से दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं बल्कि वो टेस्ट में भी इन तीनों से बेस्ट हैं.
नागपुर टेस्ट में भारतीय टीम ने सिर्फ एक पारी खेली. इस पारी में विराट कोहली 213 रन बनाए थे. लेकिन श्रीलंका की टीम दोनों ही पारियों में इस आंकड़े तक पहुंच भी नहीं सकी. श्रीलंका की टीम पहली पारी में 205 रन बनाकर आउट हो गई थी तो दूसरी पारी में लंका की पूरी टीम 166 रन पर ढेर हो गई थी.