OMG! क्या आपको पता है विराट कोहली के हर एक इंटरनेशनल रन की क़ीमत..? जानकर रह जाएंगे दंग
विराट पर न सिर्फ़ खुदाई मेहरबान है बल्कि कुबेर यानी धनलक्ष्मी भी मेहरबान है. आपको जानकर हैरानी होगी कि विराट के बल्ले से निकलने वाले चौके-छक्के कोहली पर नोटों की बारिश करते हैं.
विराट कोहली टीम इंडिया की धुरी हैं, वो चलते हैं तो टीम चलती है वो थमते हैं तो टीम थम जाती है. यानी टीम का हार जीत का काफी दारोमदार निर्भर करता है कोहली के बल्ले से निकलने वाले रनों पर. दरअसल बहुत आसानी से कहा जा सकता है कि विराट पर न सिर्फ़ खुदाई मेहरबान है बल्कि कुबेर यानी धनलक्ष्मी भी मेहरबान है. आपको जानकर हैरानी होगी कि विराट के बल्ले से निकलने वाले चौके-छक्के कोहली पर नोटों की बारिश करते हैं.
विराट के नाम 141.3 करोड़ की कुल संपत्ति है और उनके नाम 15644 इंटरनेशनल रन हैं. विराट को हर एक इंटरनेशनल रन की क़ीमत क़रीब 9 लाख रुपए आंकी जाती है और एक चौका करीब 36 लाख रुपए का होता है. इसी तरह एक छक्का करीब 54 लाख रन का होता है. विराट की जितनी ज़रूरत टीम इंडिया को है उतनी डिमांड एड वर्ल्ड से लेकर सोशल मीडिया में भी है. विराट का रुतबा इस कदर बढ़ रहा है कि वो जल्द ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पीछे छोड़ देंगे.
विराट 3.2 करोड़ रुपए इंस्टाग्राम पर एक ब्रांड को प्रमोट करने के लेते हैं जो रोनाल्डो की कमाई के बराबर है. 122 करोड़ रुपए विराट ने सिर्फ एड से कमाए हैं. 2 करोड़ रुपए एक दिन के एड शूट के लेते हैं.
विराट ने शुक्रवार को प्यूमा के साथ मिलकर वन8 यानी 18 प्रॉडक्ट लॉंच किया है. आपको बता दें कि कोहली की जर्सी का नंबर भी 18 है लेकिन उनका कहना है कि जर्सी के नंबर से इसका कोई लेना देना नही है. कोहली ने अपने प्रॉडक्ट को एक टैग लाइन दी है ''कम आउट एंड प्ले.'' कोहली ने इंडिया के साथ एक ख़ास बातचीत में बताया कि हमारा मक़सद है कि लोग बाहर निकलकर खेल की गतिविधियों से जुड़े ताकि उनकी सेहत अच्छी रहे.
उन्होंने कहा कि फ़िटनेस को बरक़रार रखना बहुत ज़रुरी होता और अगर इसे बीच में छोड़ दिया जाए तो ये नुकसानदेह हो सकता है.
बात मैदान पर बड़े फैसले करने की हो या फिर किसी ब्रांड को लॉन्च करने की, विराट हर रणनीति खुद तय करते हैं. कोहली ने कहा कि प्यूमा को इंडियन मार्किट की बहुत समझ है इसलिए उसके साथ सहयोग किया है. कोहली ने कहा वन18 के स्पोर्ट्स के कपड़ों का रंग भी वही होगा जो उनके पसंदीदा रंग हैं.