आज इन दो खिलाड़ियों पर गिरेगी गाज, हो सकते हैं टीम से बाहर!
आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और फाइनल मैच खेला जाना है।
भारत के दो स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या पर आज गाज गिर सकती है। दोनों खिलाड़ियों को आज होने वाले तीसरे टी20 से बाहर किया जा सकता है। दोनों खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं और अपने नाम के अनुरूप खेल नहीं दिखा सके हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं तीसरे टी20 से इन दोनों खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है। रोहित की जगह के एल राहुल और पंड्या की जगह अक्षर पटेल को खिलाया जा सकता है।
दक्षिण अफ्रीका में दोनों का फीका प्रदर्शन: टेस्ट सीरीज में रोहित के बल्ले से 2 मैचों में 19.50 के औसत से सिर्फ 78 रन निकले। तो वहीं वनडे में उन्होंने 6 मैचों में 28.33 के औसत से 170 रन बनाए। टी20 में भी रोहित संघर्ष करते नजर आए और 2 मैचों में 10.50 के औसत से सिर्फ 21 रन ही बनाए।
पंड्या की बात करें तो पंड्या को तीनों टेस्ट में खेलने का मौका मिला और उन्होंने 3 टेस्ट मैचों में 19.83 के औसत से 119 रन बनाए। जबकि 6 वनडे में उनका औसत 8.66 का रहा और उनके बल्ले से 26 रन ही निकल सके। इसके अलावा 2 टी20 में वो सिर्फ 13 रन ही बना सके। बल्लेबाजी की ही तरह पंड्या गेंदबाजी में भी फ्लॉप रहे और 3 टेस्ट में उन्होंने 3, 6 वनडे में 4 और 2 टी20 मैचों में उन्होंने 2 विकेट झटके। साफ है कि प्रदर्शन को देखते हुए तो दोनों तीसरे टी20 में टीम में जगह पाने के हकदार नहीं हैं।