A
Hindi News खेल क्रिकेट IND v ENG : कोहली ने रचा इतिहास, सचिन और पोंटिंग के इस खास क्लब में हुए शामिल

IND v ENG : कोहली ने रचा इतिहास, सचिन और पोंटिंग के इस खास क्लब में हुए शामिल

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है।

<p>IND v ENG : कोहली ने रचा...- India TV Hindi Image Source : GETTY IND v ENG : कोहली ने रचा इतिहास, सचिन और पोंटिग के इस खास क्लब में हुए शामिल

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। दरअसल, विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में नंबर 3 पर खेलते हुए 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं। कोहली पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के बाद ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

यही नहीं, भारतीय कप्तान वनडे क्रिकेट में किसी निश्चित बैटिंग पॉजिशन पर खेलते हुए 10 हजार रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। इस मामले में भारत के सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर है जिनके नाम नंबर 2 पर खेलते हुए 13685 रन दर्ज हैं जबकि पोटिंग ने नंबर 3 पर खेलते हुए 12662 रन बनाए हैं।

शोएब अख्तर ने माना, टीम इंडिया के लिए प्रसिद्ध 'कृष्णा' नहीं बल्कि है 'करिश्मा

कोहली ने दूसरे वनडे में 20व रन पूरे करने के साथ ही वनडे क्रिकेट में 10 हजार रन का आंकड़ा छू लिया और इस तरह वह सबसे तेज नंबर 3 पर खेलते हुए ऐसा करने वाले खिलाड़ी बन गए। कोहली ने 190 पारियों में ये बड़ा कारनामा कर दिखाया जबकि सचिन को ये कमाल करने में 211 पारियां लगी। वहीं, पोटिंग ने 253 पारियों में नंबर 3 पर खेलते हुए 10 हजार रन का आंकड़ा छुआ।

कोहली वनडे क्रिकेट में किसी निश्चित बैटिंग पॉजिशन पर खेलते हुए 10 हजार रन बनाने के दौरान सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी भी हैं। कोहली के नाम 36 शतक है जबकि दूसरे नंबर सचिन है जिनके नाम 35 शतक दर्ज हैं।

 

Latest Cricket News