A
Hindi News खेल क्रिकेट ENG vs IND: विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज पूरे किए 23000 रन

ENG vs IND: विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज पूरे किए 23000 रन

विराट कोहली ने 23000 रन का यह आंकड़ा 18वें ओवर में जेम्स एंडरसन की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर छुआ।  

Virat Kohli breaks Sachin Tendulkar's record, fastest to complete 23000 runs in international cricke- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Virat Kohli breaks Sachin Tendulkar's record, fastest to complete 23000 runs in international cricket ENG vs IND

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में एक रन बनाते ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 23000 रन पूरे कर लिए हैं। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले भारत के तीसरे और दुनिया के 7वें बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली से पहले क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (34357) और राहुल द्रविड़ (24208) ये मुकाम हासिल कर चुके हैं।

विराट कोहली ने 23000 रन का यह आंकड़ा 18वें ओवर में जेम्स एंडरसन की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर हासिल किया।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में विराट कोहली 7वें स्थान पर हैं। इस सूची में टॉप पर सचिन तेंदुलकर हैं और उनके बाद इस सूची में कुमार संगाकारा (28016), रिकी पोंटिंग (27483), महेला जयवर्धना (25957), जैक कैलिस (25534) और राहुल द्रविड़ (24208) हैं।

Player Span Mat Runs HS Ave 100 50
SR Tendulkar (INDIA) 1989-2013 664 34357 248* 48.52 100 164
KC Sangakkara (Asia/ICC/SL) 2000-2015 594 28016 319 46.77 63 153
RT Ponting (AUS/ICC) 1995-2012 560 27483 257 45.95 71 146
DPMD Jayawardene (Asia/SL) 1997-2015 652 25957 374 39.15 54 136
JH Kallis (Afr/ICC/SA) 1995-2014 519 25534 224 49.1 62 149
R Dravid (Asia/ICC/INDIA) 1996-2012 509 24208 270 45.41 48 146
V Kohli (INDIA) 2008-2021 439 22999 254* 55.28 70 116
BC Lara (ICC/WI) 1990-2007 430 22358 400* 46.28 53 111
ST Jayasuriya (Asia/SL) 1989-2011 586 21032 340 34.14 42 103

विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 23000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था जिन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 522 पारियां ली थी।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 23,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

490 विराट कोहली
522 सचिन तेंदुलकर
544 रिकी पोंटिंग
551 जैक्स कैलिस
568 कुमार संगकारा
576 राहुल द्रविड़
645 महेला जयवर्धने

बता दें, इस टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों ने दो-दो बदलाव किए हैं। भारत ने मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा की जगह शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव को जगह दी है, वहीं इंग्लैंड की टीम में क्रिस वोक्स के साथ ओली पोप की वापसी हुई है।

इस मुकाबल के लिए दोनो टीमें इस प्रकार है:

भारत: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड: रोरी बर्न्‍स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जोए रुट (कप्तान), ओली पोप, मोइन अली (उपकप्तान), जॉनी बेयरस्टो, क्रैग ओवरटोन, ओली रॉबिंसन, जेम्स एंडरसन और क्रिस वोक्स।

Latest Cricket News