A
Hindi News खेल क्रिकेट विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10,000 रन पूरे कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10,000 रन पूरे कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। इसके अलावा कोहली अब सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, एम एस धोनी के बाद इस मुकाम को हासिल करने वाले पांचवें और दुनिया के 13वें खिलाड़ी बन गए हैं।

Virat Kohli completes 10,000 ODI runs- India TV Hindi Virat Kohli completes 10,000 ODI runs

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में विश्व रिकॉर्ड बना डाला। विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपने 10,000 रन पूरे कर लिए हैं और इसी के साथ विराट कोहली ने सबसे तेज 10,000 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर ये विश्व रिकॉर्ड हासिल किया है। सचिन ने 259 पारियों में इस रिकॉर्ड को बनाया था। वहीं, अब विराट कोहली ने इस उपलब्धि को सिर्फ 205 पारियों में हासिल कर लिया है। साफ है कि विराट कोहली ने सचिन से 54 पारी पहले इस रिकॉर्ड को बनाया है। दूसरे वनडे में विराट कोहली को 10,000 रन बनाने के लिए 81 रन चाहिए थे जो कि उन्होंने आसानी से बना लिए और इसके साथ ही उन्होंने विश्व रिकॉर्ड बना डाला। 

Highlights

  • विराट कोहली के वनडे क्रिकेट में 10,000 रन पूरे
  • विराट कोहली ने सबसे कप पारियों में हासिल किया मुकाम
  • विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को छोड़ा पीछे

सबसे तेज 10,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज: वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10,000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो पहले पर विराट कोहली (205 पारी), दूसरे पर सचिन तेंदुलकर (259 पारी), तीसरे पर सौरव गांगुली (263 पारी), चौथे पर रिकी पोंटिंग (266 पारी), पांचवें पर जैक्स कैलिस (272 पारी), छठे पर एम एस धोनी (273 पारी), सातवें पर ब्रायन लारा (278 पारी), आठवें पर राहुल द्रविड़ (287 पारी), 9वें पर तिलकरत्ने दिलशान (293 पारी) और 10वें पर कुमार संगकारा (296 पारी) हैं। 

आपको बता दें कि कोहली 10,000 रन बनाने वाले भारत के पांचवें और दुनिया के 13वें खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में गजब की बल्लेबाजी की और वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के खिलाफ हल्ला बोल दिया। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद कोहली ने पहले शिखर धवन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और इसके बाद उन्होंने रायडू के साथ मिलकर स्कोर को लगातार आगे बढ़ाते रहे। 

इसके अलावा विराट कोहली ने साल के हिसाब से भी सबसे तेज 10,000 रन बनाए हैं। कोहली ने 18 अगस्त, 2008 को वनडे डेब्यू किया था और उन्हें अब तक खेलते हुए 10 साल और दो महीने हुए हैं। यानी उन्होंने 10 साल और लगभग 60 दिनों में ये 10,000 रन बनाए हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ (10 साल, 287 दिन) के नाम था।

इस दौरान वेस्टइंडीज का कोई भी गेंदबाज कोहली पर अपना असर नहीं छोड़ पा रहा था और वो गजब की बल्लेबाजी करते जा रहे थे। इसके साथ ही कोहली ने जैसे ही 50 के आंकड़े को छुआ वैसे ही उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन भी अपने नाम कर लिए हैं। 

Latest Cricket News