भारतीय कप्तान विराट कोहली आज वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी दूसरे टी20 मैच में रोहित शर्मा को पछाड़ते हुए टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। विराट ने मुकाबले में 19 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में 17 गेंदों का सामना किया जिसमें दो चौके शामिल रहे। टी-20 में विराट कोहली के अब 2563 पन पूरे हो गए हैं।
इस मैच से पहले रोहित शर्मा विराट कोहली से मात्र तीन ही रन आगे थे। रोहित के नाम इस मैच से पहले 102 मैचों में 2547 रन थे, वहीं विंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में नाबाद 94 रन बनाने वाले विराट के नाम 73 मैचों में 2544 रन थे।
इस मुकाबले में रोहित के पास मौका था कि वह अपने इस रिकॉर्ड को बरकरार रखते लेकिन इस सीरीज में वे लगातार दूसरी सस्ते में पवेलियन लौटे। रोहित इस मैच में सिर्फ 15 रन ही बना पाए। इस तरहटी-20 में अब उनके 2562 रन हो गए हैं। वहीं विराट इस फॉर्मेट में रोहित से सिर्फ एक रन आगे हैं।
टी-20 में सबसे अधिक रन बनाने के मामले न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल तीसरे नंबर पर हैं। गुप्टिल ने इस फॉर्मेट में कुल 2436 रन बनाए हैं। वहीं पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक 2263 रन बना चुके हैं।
ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में दोनों ही बल्लेबाज एक दूसरे को पीछे छोड़ने के इरादे से मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे।
Latest Cricket News