अगर ये 4 खिलाड़ी नहीं होते, तो सीरीज हार जाता भारत!
भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 मैचों की वनडे सीरीज 5-1 से जीती।
भारतीय टीम ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज जीतने में सफलता पाई। टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद बेहद ही कम लोगों को ये उम्मीद थी कि टीम इंडिया इस कदर पलटवार करेगी। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने खुद भी इस बात को कुबूला है कि टेस्ट सीरीज हारने के बाद फैंस को हमसे इस तरह के पलटवार की उम्मीद नहीं थी। लेकिन अब जब टीम इंडिया सीरीज जीत चुकी है तो आइए आपको बताते हैं कि टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाने में किन खिलाड़ियों का हाथ रहा।
कुलदीप यादव (17 विकेट): टीम इंडिया के सनसनीखेज स्पिनर कुलदीप यादव भारत की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे। कुलदीप ने 6 मैचों में 13.88 के शानदार औसत और 4.62 के एकॉनमी से 17 विकेट हासिल किए। कुलदीप पूरी सीरीज में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए काल बने रहे। कुलदीप का बेस्ट 23 रन देकर 4 विकेट रहा।
युजवेंद्र चहल (16 विकेट): भारत के दूसरे स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी कुलदीप के कंधों से कंधा मिलाते हुए शानदार गेंदबाजी की। चहल ने 6 मैचों में 16.37 के औसत और 5.02 की एकॉनमी से 16 विकेट लिए। चहल का बेस्ट 22 रन देकर 5 विकेट रहा।
विराट कोहली (558 रन): विराट कोहली ने पूरी सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी की और टीम इंडिया को सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई। कोहली ने 6 मैचों में 186 के औसत और 99.46 के स्ट्राइक रेट से 558 रन बनाए। कोहली के बल्ले से 3 शतक और 1 अर्धशतक निकला। कोहली का बेस्ट स्कोर 160* रन रहा।
शिखर धवन (323 रन): टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन ने भी शानदार बल्लेबाजी की और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। धवन ने 6 मैचों में 64.60 के औसत और 104.19 के स्ट्राइक रेट से 323 रन बनाए। धवन के बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले। धवन का बेस्ट 109 रन रहा।