पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर अब्दुल कादिर ने कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और देश के प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच उन्हें काफी समानतायें नजर आ रही हैं। कादिर ने एक टीवी शो पर कहा, ‘‘अगर विराट कोहली को बतौर बल्लेबाज या कप्तान देखूं तो मैं कह सकता हूं कि वो इमरान की तरह हैं। इमरान भी अपनी मिसाल पेश करते थे ताकि दूसरे उसके नक्शे कदम पर चलें।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं दोनों की तुलना नहीं करूंगा लेकिन कोहली में भी मोर्चे से अगुवाई करने की क्षमता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोहली भी जिम्मेदारी लेते हैं और अपने प्रदर्शन से मिसाल पेश करते हैं ताकि दूसरे भी अच्छा खेलें।’’ इससे पहले भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कोहली की तुलना सर विवियन रिचडर्स और इमरान से की थी।
कादिर ने कहा, ‘‘इमरान की शख्सियत ऐसी थी और वो दूसरे खिलाड़ियों से अच्छा प्रदर्शन करा लेते थे। कोहली अभी वहां तक नहीं पहुंचे हैं लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि वो मोर्चे से अगुवाई करते हैं।’’
आपको बता दें कि विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाबी पाई और इतिहास रच दिया। साथ ही भारत एशिया का पहला देश बना जिसने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में टेस्ट सीरीज हराई थी।
Latest Cricket News