भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा ने भारत में कोरोना राहत कार्यों के लिये धनराशि जुटाने के अपने अभियान में करीब 11 करोड़ रूपये जुटा लिये हैं।
कोहली और अनुष्का ने खुद दो करोड़ रूपये दिये हैं । इस अभियान से एकत्र धनराशि एक्ट ग्रांट्स को कोरोना राहत कार्यों के लिये दी जायेगी। शुरूआत में उनका लक्ष्य ‘केटो’ के तहत सात करोड़ रूपये एकत्र करने का था लेकिन उससे ज्यादा धन इकट्ठा हो गया है।
बता दें विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के इस अभियान में एमपीएल स्पोटर्स फाउंडेशन ने भी पांच करोड़ रूपये दिये हैं। जिसके बाद विराट कोहली ने ट्वीट कर फाउंडेशन का धन्यवाद किया।
विराट कोहली ने ट्वीट कर लिखा, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आपकी 5 करोड़ की मदद के लिए धन्यवाद। हम कोरोना राहत कोष का लक्ष्य बढ़ाकर 11 करोड़ कर रहे हैं। आपकी इस मदद के लिए मैं और अनुष्का बहुत आभारी हैं।
Latest Cricket News