A
Hindi News खेल क्रिकेट रणजी ट्रॉफी में मुम्बई की करारी हार के बाद विनोद काम्बली ने चयन प्रक्रिया पर उठाए सवाल

रणजी ट्रॉफी में मुम्बई की करारी हार के बाद विनोद काम्बली ने चयन प्रक्रिया पर उठाए सवाल

पूर्व क्रिकेटर विनोद काम्बली ने रणजी ट्रॉफी के तीसरे राउंड में मुम्बई को रेलवे के हाथों मिली 10 विकेट से करारी हार के बाद चयन प्रकिया पर उठाए हैं।

Wankhede Stadium,Vinod Kambli,Shreyas Iyer,Shardul Thakur,Ranji trophy,Prithvi Shaw,Mumbai Cricket t- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM Vinod kambli 

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज विनोद काम्बली ने रेलवे के हाथों रणजी ट्रॉफी के तीसरे राउंड के मुकाबले में मिली 10 विकेट की हार के बाद मुम्बई क्रिकेट टीम की आलोचना की है। मुम्बई को पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, शार्दूल ठाकुर जैसे खिलाड़ियों के रहते हुए भी करारी हार मिली। मुम्बई की टीम रणजी में पहली बार 10 विकेट से हारी है।

काम्बली ने इस बात पर निराशा जाहिर की कि ऐसे में जबकि इंटरनेशनल मैच पांच दिन दूर है, श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों को रणजी नहीं खेलने देना उचित नहीं है।

काम्बली ने ट्वीट किया, "मुम्बई की टीम काफी खराब खेली। श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों का मुम्बई टीम में न होना दुखद: है। खासतौर पर ऐसे में जब भारत का इंटरनेशनल मैच पांच दिन बाद है।"

मुम्बई ने पहली पारी में 114 रन बनाए। प्रदीप पुजार ने 37 रन देकर छह विकेट लिए। इसके बाद रेलवे ने अरिंदम घोष (72) और कर्ण शर्मा (112 नाबाद) की मदद से पहली पारी में 266 रन बनाए और 152 रनों की लीड ले ली।

दूसरी पारी में मुम्बई की टीम 198 रनों पर आउट हो गई। हिमांशू सांगवान ने 60 रन देकर पांच विकेट लिए। रेलवे ने 47 रनों के लक्ष्य को बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया।

Latest Cricket News