टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की खतरनाक यॉर्कर और स्लोवर गेंदों से तो सभी वाकिफ है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बुमराह तूफानी बल्लेबाजी भी करना अच्छे से जानते हैं। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के बाद से सभी बुमराह की तूफानी पारी देख हैरान रह गए हैं।
दरअसल ये वीडियो उस समय का है जब बुमराह ने 2017 में विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात के लिए खेलते हुए गोवा के खिलाफ तूफानी पारी खेली थी। इस पारी को बुमराह ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा, " विशेष मांग (खासकर युवराज सिंह की मांग) पर 2017 में खेली गई जसप्रीत बुमराह की मैच विनिंग पारी का वीडियो।"
बुमराह ने गुजरात के लिए उस मैच में 20 गेंदों पर ही 42 रन बना डाले थे और गुजरात को नौ विकेट पर 277 रन तक पहुंचाया था। मैच में गुजरात ने गोवा को 199 पर ऑलआउट कर दिया था और 78 रन से मैच जीत लिया था।
ये भी पढ़ें : सचिन ने याद किया टेस्ट क्रिकेट में अपना ‘बेस्ट सेशन’, इस तरह मोर्केल और स्टेन ने बिछाया था जाल
बता दें कि युवराज ने हाल में इंस्टाग्राम पर बातचीत के दौरान बुमराह की बल्लेबाजी को लेकर उन्हें ताना मारा था। युवराज ने कहा था, " वनडे में आपका 10 रन सर्वोच्च है, टेस्ट में 10 और आईपीएल में 16.80 प्रथम श्रेणी मैचों में आपके कुल 82 रन हैं।" बाद में बुमराह ने युवराज को जवाब देते हुए कहा था, "मैंने 2017 में गोवा के खिलाफ 20 गेंदों पर 42 रन की सर्वोच्च पारी खेली थी।"
( With Agency Input From IANS )
Latest Cricket News